आज किस लेख में हम जानेंगे आधार ईकेवाईसी के माध्यम से किस प्रकार से घर बैठे हैं ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करेंगे और उसका टेस्ट ऑनलाइन घर बैठे ही देंगी
DRIVING LICENCE APPLY KARNE KE LIYE DOCUMENT
AADHAR CARD
Passport size photo
Signature
ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले ही ऑफिशियल साइटParivahan Sewa पर जाए
अब आप सभी के सामने नीचे दिखाए गए चित्र के अनुसार पेज ओपन हो जाएगा
अब आपको ड्राइवर्स लर्नर्स लाइसेंस वाले ऑप्शन More पर क्लिक करना है
इसके बाद आप सभी के सामने नीचे दिखाई गई चित्र के अनुसार पेज ओपन हो जाएगा
इसके बाद आपको Select State Name पर क्लिक करना है
और आपके सामने सभी राज्यों का नाम आ जाएगा इनमें से जो भी आपका राज्य का नाम है उसको आप सेलेक्ट कर लेंगे
इसके बाद निजी दिखाई गई चित्र के अनुसार आप सभी की स्क्रीन पर पेज ओपन होगा
अब आपको Apply for Learner Licence पर क्लिक करना है
फिर आपके सामने नीचे दिखाए गए चित्र के अनुसार पेज ओपन होगा
अब आपको Continue पर क्लिक करना है
इसके बाद फिर आपके सामने नेक्स्ट पेज ओपन होगा जहां पर आप को Submit पर क्लिक करना है
अब आप सभी के सामने नीचे दिखाई दे चित्र के अनुसार पेज ओपन होगा
अब यहां पर आपको Submit via Aadhar Authentication वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और Submit पर क्लिक कर देना है
अब नीचे गए दिखाएं गए चित्र के अनुसार पेज ओपन होगा
अब यहां पर आपको अपना आधार कार्ड नंबर डाल देना है और
Generate OTP पर क्लिक करना है इसके बाद आपकी आधार में जो नंबर लिंक है उस पर ओटीपी आएगा ओटीपी को आप ओटीपी बॉक्स में डाल देंगे और नीचे आपको तीन छोटे छोटे बॉक्स दिखाई देंगे उस पर क्लिक करना है
और Authenticate पर क्लिक करना है इसके बाद आपकी आधार में जो भी डिटेल है उसको ऑटोमेटिक कैप्चर कर लिया जाएगा और आपका डिटेल आपके इस स्क्रीन पर शुरू हो जाएगा इसके बाद अब आप आगे बढ़ेंगे
अब आपके सामने न्यू पेज ओपन होगा जहां पर आप हो अपना मोबाइल नंबर डालना है और अपना एड्रेस डाल देना है इसके बाद प्लीज को इस Scroll कर कर नीचे आएंगे
फिर आपको नीचे दिखाए गए चित्र के अनुसार ऑप्शन दिखाई देंगे
अब यहां पर आपको किस प्रकार का लाइसेंस बनवाना है अगर आपको सिर्फ दो पहिया वाहन का लाइसेंस बनवाना है तो आपको Motor cycle with Gear ( Non Transport) (MCWG) को सेलेक्ट कर लेना है
अगर आपको दो पहिया वाहन और चार पहिया वाहन का लाइसेंस बनवाना है तो फिर आपको Motor cycle with Gear ( Non Transport) (MCWG) और LIGHT MOTOR VEHICLE ( LMV ) को दोनों को सेलेक्ट क
इसके बाद नीचे आप देखेंगे तो आपको एक और ऑप्शन दिखाई देगा Declaration
अभी यहां आपको येलो कलर में Self Declaration (Form 1) दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दे
नीचे दिखाए गए चित्र के अनुसार आप सभी के सामने इस प्रकार से पेज ओपन हो जाएगा
ऊपर दिखाए गए चित्र में हमने पहले से ही सभी ऑप्शन पर टिक लगा दिया है जो कि जरूरी है ठीक वैसे ही आपको भी ऑप्शन पर टिक लगाना है ध्यान रहे कोई भी ऑप्शन अगर आपने गलत सिलेक्ट कर लिया तो आपका ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बन पाएगा तो इसका आपको विशेष ध्यान रखना है फिर आपको Submit पर क्लिक कर देना है
आपके सामने पॉपअप नोटिफिकेशन शो हो जाएगा आपको ओके कर देना है
नीचे दिखाई जाए चित्र के अनुसार आप सभी के सामने पेज ओपन हो जाएगा
अब यहां आपको Back का एक बटन दिखाई दे उस पर क्लिक कर दें
इसके बाद पुनः आप सभी का फॉर्म वापस आ जाएगा अब आपको Submit कर देना है
अब आपके सामने चार बार पॉपअप नोटिफिकेशन आएगा उसको आपको ओके पर क्लिक कर देना है
इसके बाद आपकी स्क्रीन पर पॉपअप नोटिफिकेशन पर ही कांग्रेचुलेशन योर एप्लीकेशन हस बीन सबमिटेड सक्सेसफुली लिखा हुआ आ जाएगा
अब ओके पर क्लिक कर दें आप सभी का एप्लीकेशन रेफरेंस स्लिप जनरेट हो जाएगा अब आपको नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है
इसके बाद फिर आपको कैप्चा कोड डालकर सबमिट करना है
अब यहां पर आपको आईडी प्रूफ में अपना आधार कार्ड अपलोड करना है और आधार कार्ड अपलोड होने के बाद फिर आपको अपना सिग्नेचर अपलोड करना है
इसके बाद अब आपको ₹350 का पेमेंट करना होगा पेमेंट करने के लिए आप प्रोसीड पर क्लिक करेंगे
और पेमेंट ऑफ डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं
पेमेंट हो जाने के बाद आप सभी के सामने आपका पेमेंट स्लिप जनरेट हो जाएगा उसको आप प्रिंट करके अपने पास रख लेंगे
अब आप सभी के सामने वापस वही पेज ओपन हो जाएगा अब वहां पर आपको अपना ऑनलाइन एग्जाम देने के लिए
Safety road tutorial wale option per click karna hai इसके बाद आप सभी के इस स्क्रीन पर लगभग 9 मिनट का एक वीडियो चलाया जाएगा जिसको कि आपको देखना है कट नहीं करना है
इसके बाद फिर आप एग्जाम देने के लिए एलिजिबल हो जाएंगे अब आप एग्जाम देने के लिए एग्जाम वाले ऑप्शन को सिलेक्ट करेंगे और आगे बढ़े पर क्लिक करेंगे
जिसके बाद आपका ऑनलाइन ही एग्जाम स्टार्ट हो जाएगा अब आपको एग्जाम ध्यानपूर्वक देना है
एग्जाम सफलतापूर्वक हो जाने के बाद आपका लर्नर लाइसेंस आधे घंटे के अंदर ही अप्रूव हो जाता है कई बार 24 घंटे भी लग जाते हैं उसके बाद आपका लर्नर्स लाइसेंस Issu कर दिया जाएगा और आप इसको ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं और आपके मोबाइल पर s.m.s. भी आ जाएगा
उम्मीद करते हैं दोस्तों कि आपको हमारी इस आर्टिकल के माध्यम से लाइसेंस अप्लाई करने में कोई भी समस्या नहीं आई होगी अगर आपको कोई भी प्रॉब्लम आती है तो आप हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से हमें मैसेज करके जरूर बताएं आप से जल्द से जल्द संपर्क किया जाएगा धन्यवाद
हैलो दोस्तों👭👬👫 मेरा नाम राजन गुप्ता है || 😊
और मैं आपको इस Website में आनलाइन फार्म, रजिस्टर करना के बारे में फुल जानकारी देता हूँ.😊
🌹इसके अलावा मैं और भी Topic को कवर करता हूँ 🌹
जैसे :- App,Tech Update, Websites, CSC, Digital marketing, Adhar Card, Pancard,Ration Card, इत्यादि जानकारी आपको इस Websiteपर मिलती रहेगी 🌹