Driving Licence Apply Online
Driving licence kaise banaye | Learning Without Visit RTO
घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें बिना RTO ऑफिस जाए ऑनलाइन ही TEST देकर अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाए
अगर आपके पास आपका आधार कार्ड है तो आप अपने आधार कार्ड के माध्यम से अपना ड्राइविंग लाइसेंस बहुत ही आसानी से अप्लाई कर सकते हैं
आज किस लेख में हम जानेंगे आधार ईकेवाईसी के माध्यम से किस प्रकार से घर बैठे हैं ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करेंगे और उसका टेस्ट ऑनलाइन घर बैठे ही देंगी
DRIVING LICENCE APPLY KARNE KE LIYE DOCUMENT
- AADHAR CARD
- Passport size photo
- Signature
ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले ही ऑफिशियल साइट Parivahan Sewa पर जाए
Driving licence apply karne ke liye यहां क्लिक करें
- अब आप सभी के सामने नीचे दिखाए गए चित्र के अनुसार पेज ओपन हो जाएगा
- अब आपको ड्राइवर्स लर्नर्स लाइसेंस वाले ऑप्शन More पर क्लिक करना है
- इसके बाद आप सभी के सामने नीचे दिखाई गई चित्र के अनुसार पेज ओपन हो जाएगा
- इसके बाद आपको Select State Name पर क्लिक करना है
- और आपके सामने सभी राज्यों का नाम आ जाएगा इनमें से जो भी आपका राज्य का नाम है उसको आप सेलेक्ट कर लेंगे
- इसके बाद निजी दिखाई गई चित्र के अनुसार आप सभी की स्क्रीन पर पेज ओपन होगा
- अब आपको Apply for Learner Licence पर क्लिक करना है
- फिर आपके सामने नीचे दिखाए गए चित्र के अनुसार पेज ओपन होगा
- अब आपको Continue पर क्लिक करना है
- इसके बाद फिर आपके सामने नेक्स्ट पेज ओपन होगा जहां पर आप को Submit पर क्लिक करना है
- अब आप सभी के सामने नीचे दिखाई दे चित्र के अनुसार पेज ओपन होगा
- अब यहां पर आपको Submit via Aadhar Authentication वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और Submit पर क्लिक कर देना है
- अब नीचे गए दिखाएं गए चित्र के अनुसार पेज ओपन होगा
- अब यहां पर आपको अपना आधार कार्ड नंबर डाल देना है और
- Generate OTP पर क्लिक करना है इसके बाद आपकी आधार में जो नंबर लिंक है उस पर ओटीपी आएगा ओटीपी को आप ओटीपी बॉक्स में डाल देंगे और नीचे आपको तीन छोटे छोटे बॉक्स दिखाई देंगे उस पर क्लिक करना है
- और Authenticate पर क्लिक करना है इसके बाद आपकी आधार में जो भी डिटेल है उसको ऑटोमेटिक कैप्चर कर लिया जाएगा और आपका डिटेल आपके इस स्क्रीन पर शुरू हो जाएगा इसके बाद अब आप आगे बढ़ेंगे
- अब आपके सामने न्यू पेज ओपन होगा जहां पर आप हो अपना मोबाइल नंबर डालना है और अपना एड्रेस डाल देना है इसके बाद प्लीज को इस Scroll कर कर नीचे आएंगे
- फिर आपको नीचे दिखाए गए चित्र के अनुसार ऑप्शन दिखाई देंगे
- अब यहां पर आपको किस प्रकार का लाइसेंस बनवाना है अगर आपको सिर्फ दो पहिया वाहन का लाइसेंस बनवाना है तो आपको Motor cycle with Gear ( Non Transport) (MCWG) को सेलेक्ट कर लेना है
- अगर आपको दो पहिया वाहन और चार पहिया वाहन का लाइसेंस बनवाना है तो फिर आपको Motor cycle with Gear ( Non Transport) (MCWG) और LIGHT MOTOR VEHICLE ( LMV ) को दोनों को सेलेक्ट क
- इसके बाद नीचे आप देखेंगे तो आपको एक और ऑप्शन दिखाई देगा Declaration
- अभी यहां आपको येलो कलर में Self Declaration (Form 1) दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दे
- नीचे दिखाए गए चित्र के अनुसार आप सभी के सामने इस प्रकार से पेज ओपन हो जाएगा
- ऊपर दिखाए गए चित्र में हमने पहले से ही सभी ऑप्शन पर टिक लगा दिया है जो कि जरूरी है ठीक वैसे ही आपको भी ऑप्शन पर टिक लगाना है ध्यान रहे कोई भी ऑप्शन अगर आपने गलत सिलेक्ट कर लिया तो आपका ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बन पाएगा तो इसका आपको विशेष ध्यान रखना है फिर आपको Submit पर क्लिक कर देना है
- आपके सामने पॉपअप नोटिफिकेशन शो हो जाएगा आपको ओके कर देना है
- नीचे दिखाई जाए चित्र के अनुसार आप सभी के सामने पेज ओपन हो जाएगा
- अब यहां आपको Back का एक बटन दिखाई दे उस पर क्लिक कर दें
- इसके बाद पुनः आप सभी का फॉर्म वापस आ जाएगा अब आपको Submit कर देना है
- अब आपके सामने चार बार पॉपअप नोटिफिकेशन आएगा उसको आपको ओके पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर पॉपअप नोटिफिकेशन पर ही कांग्रेचुलेशन योर एप्लीकेशन हस बीन सबमिटेड सक्सेसफुली लिखा हुआ आ जाएगा
- अब ओके पर क्लिक कर दें आप सभी का एप्लीकेशन रेफरेंस स्लिप जनरेट हो जाएगा अब आपको नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद फिर आपको कैप्चा कोड डालकर सबमिट करना है
- अब यहां पर आपको आईडी प्रूफ में अपना आधार कार्ड अपलोड करना है और आधार कार्ड अपलोड होने के बाद फिर आपको अपना सिग्नेचर अपलोड करना है
- इसके बाद अब आपको ₹350 का पेमेंट करना होगा पेमेंट करने के लिए आप प्रोसीड पर क्लिक करेंगे
- और पेमेंट ऑफ डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं
- पेमेंट हो जाने के बाद आप सभी के सामने आपका पेमेंट स्लिप जनरेट हो जाएगा उसको आप प्रिंट करके अपने पास रख लेंगे
- अब आप सभी के सामने वापस वही पेज ओपन हो जाएगा अब वहां पर आपको अपना ऑनलाइन एग्जाम देने के लिए
- Safety road tutorial wale option per click karna hai इसके बाद आप सभी के इस स्क्रीन पर लगभग 9 मिनट का एक वीडियो चलाया जाएगा जिसको कि आपको देखना है कट नहीं करना है
- इसके बाद फिर आप एग्जाम देने के लिए एलिजिबल हो जाएंगे अब आप एग्जाम देने के लिए एग्जाम वाले ऑप्शन को सिलेक्ट करेंगे और आगे बढ़े पर क्लिक करेंगे
- जिसके बाद आपका ऑनलाइन ही एग्जाम स्टार्ट हो जाएगा अब आपको एग्जाम ध्यानपूर्वक देना है
- एग्जाम सफलतापूर्वक हो जाने के बाद आपका लर्नर लाइसेंस आधे घंटे के अंदर ही अप्रूव हो जाता है कई बार 24 घंटे भी लग जाते हैं उसके बाद आपका लर्नर्स लाइसेंस Issu कर दिया जाएगा और आप इसको ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं और आपके मोबाइल पर s.m.s. भी आ जाएगा
उम्मीद करते हैं दोस्तों कि आपको हमारी इस आर्टिकल के माध्यम से लाइसेंस अप्लाई करने में कोई भी समस्या नहीं आई होगी अगर आपको कोई भी प्रॉब्लम आती है तो आप हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से हमें मैसेज करके जरूर बताएं आप से जल्द से जल्द संपर्क किया जाएगा धन्यवाद
Read More :-
e shram card ke paisa kaise check kare | eshram card – 2023
new voter card kaise banaye online
CSC Aadhar UCL Registration Kaise Kare
Voter card Print online | voter card download kaise kaire – votar card print
Voter id card Print online | voter card kaise mangaye