CSC UpdateLatest NewsTech News
Trending

CSC Aadhar UCL Registration Kaise Kare

aadhar ucl service activate kaise kare

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस प्लेटफार्म पर आज की इस लेख में हम आप सभी को बताएंगे कि आप सीएससी जाने की कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से Aadhar UCL किस प्रकार ले सकते हैं

 

CSC Aadhar UCL Registration Kaise Kare
CSC Aadhar UCL Registration Kaise Kare

Aadhar UCL लेने के लिए हमे क्या करना चाहिए और हमारे पास कौन-कौन सी योग्यताएं होनी चाहिए

वैसे देखा जाए दोस्तों तो आज की डेट में आधार कार्ड एक मुख्य डॉक्यूमेंट है और भारत की सभी नागरिकों का लगभग आधार कार्ड बना हुआ है और अगर ऐसे में आप सभी को आधार सेवा केंद्र मिल जाता है तो आप अपने सेंटर पर आधार की सर्विस लोगों तक पहुंचा कर काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

आधार सेंटर कैसे लें

आधार सेंटर लेने के लिए आप सभी को अपने आधार रजिस्ट्रार से संपर्क करना होगा या फिर अपने नजदीकी बैंक में जाकर भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और अगर आप एक CSC यूजर हैं तो आपके लिए काफी अच्छा और आसान सा ऑप्शन है आप अपने सीएससी डिस्टिक मैनेजर से मिलकर इसके बारे में बात कर सकते हैं और आधार सेवा केंद्र ले सकते हैं या फिर आप सभी अपनी नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर भी पता लगा सकते हैं अगर वहां पर आधार सेवा केंद्र का काम मिल रहा है तो वहां से भी आपको बहुत ही आसानी से मिल सकता है हालांकि आज की डेट में यह काम मिलना इतना आसान नहीं है जितना आज से 10 साल पहले था

आधार सेवा केंद्र लेने के लिए आपके पास कौन-कौन से मुख्य डॉक्यूमेंट होने चाहिए

csc adhar ucl kaise le
csc adhar ucl kaise le

अगर यह सभी डिटेल आपके पास मौजूद है तो आप आधार सेवा केंद्र लेने के लिए एलिजिबल हैं

आधार सेवा केंद्र लेने के लिए हमें कहां जाना होगा और कैसे रजिस्ट्रेशन करना होगा

अगर आप Aadhar UCL सेवा केंद्र खोलना चाहते हैं तो आपके पास सबसे अच्छा ऑप्शन है CSC ( COMMON SERVICE CENTRE ) अगर आप आधार सेवा केंद्र खोलना चाहते हैं तो आप सभी को सीएससी के माध्यम से आधार सेवा केंद्र मिल सकता है इसके लिए सबसे पहले आपको CSC ID लेना होगा सीएससी आईडी मिल जाने के बाद आपको लगातार सीएससी में 3 महीने तक ट्रांजैक्शन करने हैं अच्छे से काम करना है और सीएससी के द्वारा आपको बैंक सीएसपी भी लेना होगा कि चाहे वह किसी भी बैंक का हो इसके बाद जब आपको सीएससी के माध्यम से बैंक बीसी मिल जाता है और उसमें आप अच्छे से अच्छा काम करते हैं और आपको आधार सेवा केंद्र खोलना है तो आप अपने सीएससी डिस्टिक मैनेजर से इसके बारे में बात करना होगा क्योंकि अभी सीएससी के माध्यम से AADHAR UCL का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बंद है लेकिन अगर आप सीएससी के द्वारा AADHAR UCL सेंटर लेना चाह रहे हैं तो इसका ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन हो रहा है

ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको अपने सीएससी डिस्टिक मैनेजर से मिलना होगा और आपको उनको यह सारी बात बतानी होगी जिसके बाद वह आपके सभी डाक्यूमेंट्स को ले लेंगे और आपका आधार सेवा केंद्र के लिए रजिस्ट्रेशन करवा देंगे आधार सेवा केंद्र में रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद लगभग आपको एक या 2 महीने के भीतर AADHAR UCL ID दे दी जाती है जिसके माध्यम से आप सभी अपना काम स्टार्ट कर सकते हैं और CSC UIDAI टीम के द्वारा आपके सिस्टम पर आधार यूसीएल का सेटअप भी करके देंगे

वर्तमान में अगर आपको आधार यूसीएल मिल जाता है तो इससे आप क्या क्या काम कर सकते हैं

दोस्तों इस टाइम जितनी भी CSC VLE को AADHAR UCL मिला हुआ है वह सभी फिलहाल अपने आधार सेवा केंद्र से अभी मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को अपडेट या चेंज कर सकते हैं और आधार में डॉक्यूमेंट अपडेट कर सकते हैं इसके साथ ही साथ आधार कार्ड में एड्रेस को भी चेंज कर सकते हैं फिलहाल अभी आधार सेवा केंद्र सीएससी के द्वारा यही काम VLE करवाया जा रहा है

क्या हम आधार यूसीएल से नाम जन्म तिथि जेंडर अपडेट कर सकते हैं

अभी फिलहाल जिन लोगों को आधार यूसीएल मिला हुआ है उन सभी के AADHAR UCL में अपडेट किया गया है यूआईडीआई के द्वारा अभी सिर्फ और सिर्फ CSC AADHAR UCL से मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी एड्रेस और डॉक्यूमेंट को ही अपडेट किया जा सकता है बाकी यूआईडीआई की अपडेट के अनुसार हो सकता है कि आने वाले समय में पहले जैसा काम फिर से CSC VLE को मिल सके

आधार सेवा केंद्र लेने के लिए कृपया कुछ बातों का ध्यान रखें अन्यथा बर्बाद हो जाएंगे

आधार सेवा केंद्र के नाम पर आजकल ऑनलाइन बहुत ज्यादा फ्रॉड चल रहा है और आपसे आधार सेवा केंद्र के नाम पर 10000 या ₹15000 की राशि वसूल सकते हैं फ्रॉड लॉगिन से सावधान रहें क्योंकि अगर आप सीएससी के माध्यम से आधार यूसीएल ले रहे हैं तो आपको किसी को भी एक पैसा देने की आवश्यकता नहीं है यह सर्विस सीएससी के द्वारा आपको बिल्कुल फ्री में प्रोवाइड की जाती है

आशा करते हैं कि आप सभी अच्छे से समझ गए होंगे और अगर आपको हमारी यह आर्टिकल पसंद आई है तो कृपया इसको और भी लोगों तक शेयर करें और अगर फर्स्ट टाइम आप हमारे आर्टिकल पर विजिट किए हैं तो कृपया हमारी इस वेबसाइट को फॉलो जरूर करें ताकि आपको इसी प्रकार की नॉलेज पर इंफॉर्मेशन हमेशा मिलती रहे धन्यवाद.

sbi net banking kaise use kare in hindi ! state bank of india net banking use in hindi !

rkguptatech.in

हैलो दोस्तों👭👬👫 मेरा नाम राजन गुप्ता है || 😊 और मैं आपको इस Website में आनलाइन फार्म, रजिस्टर करना के बारे में फुल जानकारी देता हूँ.😊 🌹इसके अलावा मैं और भी Topic को कवर करता हूँ 🌹 जैसे :- App,Tech Update, Websites, CSC, Digital marketing, Adhar Card, Pancard,Ration Card, इत्यादि जानकारी आपको इस Websiteपर मिलती रहेगी 🌹

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button