Latest NewsTech News
Trending

Voter id card Print online | voter card kaise mangaye

Hi Tech EPIC Voter card

नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे आप से भी किस प्रकार से घर बैठे अपने पुराने से पुराना वोटर आईडी कार्ड बिल्कुल फ्री में ऑनलाइन अप्लाई करके मंगवा सकते हैं

Government ke madhyam se voter ID card ke naye portal ko launch Kiya gaya hai jiski madhyam se aap sabhi bahut hi aasani se voter ID PVC card ke liye apply kar sakte hain

 

Voter id card Print online | voter card kaise mangaye | Hi Tech EPIC Voter card
Voter id card Print online | voter card kaise mangaye | Hi Tech EPIC Voter card

वोटर कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो कि हर सरकारी काम में काम आता है और ऐसे में अगर आप सभी का वोटर आईडी कार्ड 10 साल पुराना हो चुका है या 25 साल पुराना हो चुका है तो आप सभी अपने उस वोटर आईडी कार्ड में मोबाइल नंबर को भी इंस्टेंट लिंक कर सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं और साथ ही साथ अपने वोटर आईडी कार्ड पीवीसी कार्ड को घर बैठे ऑनलाइन आर्डर करके मंगवा भी सकते हैं जो कि मात्र 7 दिन से लेकर 15 दिन में बाई पोस्ट आपकी एड्रेस पर चला आएगा

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

अब जो वोटर आईडी कार्ड आप सभी को मिलेगा वह एक नए डिजाइन का पीवीसी वोटर आईडी कार्ड होगा जैसा कि आप नीचे चित्र में देख सकते हैं

Voter id card Print online | voter card kaise mangaye | Hi Tech EPIC Voter card
Voter id card Print online | voter card kaise mangaye | Hi Tech EPIC Voter card

PVC Voter ID Card Apply karne ka process

वोटर कार्ड पीवीसी कार्ड को ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए निम्नलिखित चरण का पालन करें

  • वोटर कार्ड पीवीसी कार्ड को ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं इसके बाद आप सभी के सामने इस प्रकार से पोर्टल ओपन हो जाएगा

  • अब यहां पर आपको लॉगइन ओर रजिस्टर का ऑप्शन दिखाई देगा सबसे पहले आपको अपना आईडी बना लेना है अगर आपका आईडी पहले से बना है तो आप लोग इन बटन पर क्लिक करेंगे और इसके अंदर लॉगिन हो जाएंगे
  • लॉगिन हो जाने के बाद आपके डैशबोर्ड पर Fill Form 8 दिखाई देगा उस पर क्लिक करें
  • अब आपके सामने Application for मैं दो ऑप्शन आएगा
  1. Self
  2. Other elector
  • अब आपको अगर अपना खुद का वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन पीवीसी कार्ड अप्लाई करना है तो सेल्फ वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे अगर आपको किसी और व्यक्ति का वोटर आईडी कार्ड पीवीसी कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करना है तो फिर other elector पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आप सभी के सामने वोटर आईडी कार्ड Number डालने का ऑप्शन आएगा EPIC नंबर डालकर आप को सबमिट पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आप सभी के सामने नीचे दर्शाए गए चित्र के अनुसार चार ऑप्शन दिखाई देंगे

  • अगर आपको सिर्फ अपने वोटर आईडी कार्ड को पीवीसी कार्ड के लिए अप्लाई करना है कुछ भी करेक्शन नहीं करना है तो फिर आपको तीसरे वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है और OK कर देना है
  • इसके बाद आप सभी के सामने FORM 8 खुल जाएगा अभी से आप इस Scroll करते हुए नीचे आयेंगे वहां पर आपको Application for issue of replacement Epic without correction का ऑप्शन दिखाई देगा

  • इसमें आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे
  1. Lost
  2. Destroyed due to reason beyond control like floods. Fire. Other natural disaster etc.
  3. Mutilated
  • इनमें से आपको (2) सेकंड वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • इसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक करेंगे तो आपसे आपका प्लेस पूछा जाएगा तो वह आपको डाल देना है
  • इसके बाद नेक्स्ट पर क्लिक करना है और यहां पर कैप्चा आप को दिख रहा होगा कैप्चा कोड डालकर आपको preview and submit पर क्लिक कर देना है
  • इसके बाद आप सभी के सामने प्रीव्यू Pege आ जाएगा फिर आपको Submit पर क्लिक कर देना है
  • इसके बाद आप सभी का एप्लीकेशन सक्सेसफुल सबमिट हो जाएगा और आपको एक रेफरेंस नंबर मिल जाएगा उसको आप नोट कर के रख लेंगे

अपने रेफरेंस नंबर से आपको पोर्टल पर ही एक ऑप्शन दिखाई देगा स्टेटस चेक करने का ऑप्शन उस पर क्लिक करके अपना रिफरेंस नंबर डाल देना है और आपका स्टेटस दिखाई देगा लगभग 7 से 15 दिन के अंदर आपका वोटर आईडी कार्ड प्रिंट करके आपके एड्रेस पर डिस्पैच कर दी जाएगा

उसका स्टेटस आप इसी पोर्टल पर देख सकते हैं

वीडियो देखकर Votar Card PVC Card Apply के लिए नीचे देखें हमने वीडियो भी दे दिया है

 

हमारी इस आर्टिकल को पढ़कर अगर आपको काम करने में अच्छा लगा तो प्लीज प्यारा सा कमेंट जरूर करें और हमारे इस वेबसाइट को फॉलो जरूर करें जिससे कि आपको इंपॉर्टेंट और सही जानकारी मिल पाए चली मिलते हैं आपको किसी और ने टॉपिक के साथ तब तक आप सभी अपना ध्यान रखें धन्यवाद.

Government se Business Loan Kaise le

rkguptatech.in

हैलो दोस्तों👭👬👫 मेरा नाम राजन गुप्ता है || 😊 और मैं आपको इस Website में आनलाइन फार्म, रजिस्टर करना के बारे में फुल जानकारी देता हूँ.😊 🌹इसके अलावा मैं और भी Topic को कवर करता हूँ 🌹 जैसे :- App,Tech Update, Websites, CSC, Digital marketing, Adhar Card, Pancard,Ration Card, इत्यादि जानकारी आपको इस Websiteपर मिलती रहेगी 🌹

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button