Latest News

Voter ID-Aadhaar Link – कैसे लिंक करें आधार और वोटर आईडी, फुल प्रॉसेस

 Voter ID-Aadhaar Link – कैसे लिंक करें आधार और वोटर आईडी, फुल प्रॉसेस

वोटर आईडी आधार लिंक करने का अभियान शुरू हो गया है कहा जा रहा है कि इससे वोटर आईडी कार्ड की डुप्लीकेसी को रोका जा सकेगा और लोग फर्जी तरीके से वोटर आईडी नहीं रह सकेंगे ऐसा इसलिए होता है क्योंकि बहुत से ऐसे लोग हैं जिनके पास दो दो दो या तीन वोटर आईडी कार्ड है जो कि गलत है सरकार द्वारा नया नियम लागू कर दिया गया है आप सभी लोगों को अपना वोटर आईडी कार्ड को आधार से लिंक करना होगा वोटर आईडी कार्ड आधार से लिंक होने के बाद सभी व्यक्तियों के पास सिर्फ और सिर्फ एक ही वोटर आईडी कार्ड रहेगा

  1. अब आप सभी वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड से एनवीएसपी पोर्टल पर जाकर भी लिंक कर सकते हैं.
  2. वोटर आईडी कार्ड को आधार से एसएमएस के द्वारा भी लिंक कर सकते हैं.
  3. वोटर आईडी कार्ड को आधार के साथ अब 1950 नंबर पर फोन करके दोनों को लिंक किया जा सकता है

चुनाव आयोग के द्वारा आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड को लिंक करने का खास अभियान चलाया जा रहा है चुनाव आयोग का दावा है कि इससे इलेक्ट्रोल में डुप्लीकेसी से बचा जा सकेगा और चुनाव में धांधली रोकने में भी मदद मिलेगी.

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join
Tweeter Follow
केंद्र सरकार चुनाव कानून में संशोधन को लेकर बिल लेकर आई थी या बिल संसद से पास हो गया है और अब कानून बन चुका है इसके बाद वोटर आईडी और आधार को लिंक करने का रास्ता साफ हो गया है हालांकि यार लिंक करने की प्रक्रिया पूरी तरह से स्वैच्छिक है लिंक करने के लिए मतदाताओं को मजबूर नहीं किया जाएगा मतदाता अपनी सुरक्षा के अनुसार अपने आधार को अपने वोटर आईडी के साथ लिंक कर सकते हैं यह उनकी अच्छाई के लिए है
NVSP पोर्टल से जोड़ें वोटर आईडी एंड आधार कार्ड

आधार और वोटर आईडी कार्ड को लिंक करने के लिए सबसे पहले एनवीएसपी (National voters service portal) www.nvsp.in पर रजिस्टर करना होगा.
अब पोर्टल के होम पेज पर इलेक्ट्रोल पर क्लिक करें फिर अपनी वोटर आईडी की डिटेल्स डालें अब दाएं तरफ फील्ड आधार नंबर पर क्लिक कर आधार कार्ड की डिटेल्स और एपिक नंबर डालें अर्थात वोटर आईडी कार्ड नंबर डालें इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल या ईमेल पर ओटीपी आएगा इससे फील करते हैं इस स्क्रीन पर आधार और वोटर आईडी के लिंक होने पर नोटिफिकेशन दिखाई देगा
SMS के द्वारा वोटर आईडी को आधार से लिंक करें –

Votar Card को Aadhar Link करने के लिए आपको 166 या 51969 पर एक एसएमएस भेजना होगा जिसमे वोटर आईडी आधार लिंक की रिक्वेस्ट आपको देनी होगी s.m.s. का खास फॉर्मेट होगा जो वोटर आईडी नंबर आधार नंबर के रूप में भेजना होगा.
कॉल के माध्यम से वोटर कार्ड को आधार से लिंक करें

आप कॉल सेंटर के नंबर पर फोन करके भी वोटर आईडी कार्ड और आधार कार्ड को लिंक कर सकते हैं 1950 नंबर पर फोन कर अपनी वोटर आईडी को आधार के बारे में जानकारी देकर दोनों को लिंक करा सकते हैं.
Share this post….

rkguptatech.in

हैलो दोस्तों👭👬👫 मेरा नाम राजन गुप्ता है || 😊 और मैं आपको इस Website में आनलाइन फार्म, रजिस्टर करना के बारे में फुल जानकारी देता हूँ.😊 🌹इसके अलावा मैं और भी Topic को कवर करता हूँ 🌹 जैसे :- App,Tech Update, Websites, CSC, Digital marketing, Adhar Card, Pancard,Ration Card, इत्यादि जानकारी आपको इस Websiteपर मिलती रहेगी 🌹

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button