SBI में नेट बैंकिंग कैसे इस्तेमाल करें
नेट बैंकिंग बैंकिंग इंडस्ट्रीज के लिए एक बहुत ही बेहतरी सुविधा है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भी अपने ग्राहकों को नेट बैंकिंग की सुविधा प्रदान करता है । एसबीआई नेट बैंकिंग के द्वारा पासबुक प्रिंट नगदी निकालना डिमांड आफ प्रिपरेशन चेक बुक एप्लीकेशन आदि कार्य आसानी से किए जा सकते हैं यह ओटीपी और लॉगइन आईडी पासवर्ड द्वारा सुरक्षित है नीचे नेट बैंकिंग को एक्टिव करने के लिए हम कुछ तरीके बताए हैं जिन्हें आप फॉलो करके अपने एसबीआई खाते पर नेट बैंकिंग की सुविधा को चालू कर सकते हैं।
How to make SSO ID | न्यू SSO ID कैसे बनाये |Rajasthan Single Sign On Registration, Rajasthan SSO ID
SBI नेट बैंकिंग को एक्टिव कैसे करें-
एक बार एसबीआई बैंक में अकाउंट खोलने के बाद आप एटीएम कार्ड के जरिए नेट बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं अगर आप ज्वाइट अकाउंट होल्डर हैं तो आपको नेट बैंकिंग के लिए बैंक को संपर्क करना होगा।
● एसबीआई नेट बैंकिंग की सुविधा लेने के लिए सबसे पहले आपको नेट बैंकिंग के एसबीआई नेट बैंकिंग पोर्टल पर जाना होगा।
● New User Registration/ Activation पर क्लिक करना होगा आप ध्यान दें अगर आपको बैंकिंग किट मिल चुकी है तो आप इस लिंक की बजाए नेट बैंकिंग पोर्टल पर जाकर सीधे यूजर आईडी और पासवर्ड के जरिए लॉगइन कर सकते हैं।
● यदि आप पहली बार रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं तो New User Registration का विकल्प चुने और Next के बटन पर क्लिक करें।
● इसके बाद आपके सामने एक नई स्क्रीन खुलकर आ जाएगी जिस पर आपको अकाउंट नंबर पासबुक सीआईएफ नंबर ब्रांच कोड रजिस्टर्ड मोबाइल आदि जैसी जानकारी को दर्ज करना होगा।
● कैप्चा कोड भरकर सबमिट की बटन पर क्लिक करना होगा।
● ऐसा करने के बाद आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा
ओटीपी को दर्ज करके कंफर्म के ऑप्शन पर क्लिक करें
● अगर आपके पास एटीएम कार्ड है तो रजिस्ट्रेशन पूरा कर अपने अकाउंट में इंटरनेट बैंकिंग सेवा को एक्टिव करें।
● एटीएम कार्ड के ऑप्शन का चयन करें और सबमिट पर क्लिक करें।
● अगर आपके पास एटीएम कार्ड नहीं है तो आप बैंक जाकर इंटरनेट बैंकिंग सर्विस को एक्टिवेट कर सकते हैं।
● इसके बाद आपको डेबिट कार्ड वैलिडेशन पेज पर भेजा जाएगा इसमें आपको एटीएम कार्ड की जानकारी दर्ज करनी होगी।
● आपको एक परमानेंट यूजरनेम जनरेट करना होगा।
● आपको एक लॉगिन पासवर्ड बनाना होगा और दोबारा इसे डाल कर कंफर्म करके सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
● आपका रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक हो जाएगा अब आप अपने यूजरनेम और पासवर्ड की मदद से इंटरनेट बैंकिंग सर्विस के लिए लॉगिन कर सकते हैं।
Bihar rojgar mela 2023 | bihar rojgar mela registration kaise kare | बिहार रोजगार मेला लगेगा 2023
इन बातों का रखें ध्यान।
● नेट बैंकिंग के लिए पासवर्ड मजबूत होना चाहिए इसे कम से कम 8 अंकों का बनाएं और कैपिटल और स्माल लेटर के साथ अंको का इस्तेमाल जरूर करें।
● नेट बैंकिंग के लिए अपना एटीएम कार्ड अपने पास रखें
● रजिस्ट्रेशन फॉर्म में वही नंबर दर्ज करें जो आपने पहले खाता खोलते समय फार्म में लिखा था।
● अपनी पासबुक और चेक बुक अपने पास रखें पासबुक में अकाउंट नंबर सीआईएफ नंबर और शाखा की जानकारी जैसी कई जानकारी होती हैं अपने खाते की जानकारी किसी के साथ शेयर ना करें ।
● ओटीपी किसी के साथ शेयर ना करें।
●संदेह होने पर एसबीआई बैंक की शाखा में सूचना दें।
● कभी भी बैंक डिटेल यह नेट बैंकिंग यूज़र आईडी पासवर्ड यह फोन ई-मेल पर ओटीपी आदि के बारे में किसी को जवाब ना दें।
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना | Pradhanmantri Mudra Loan Yojana
आवश्यक दस्तावेज
एसबीआई नेट बैंकिंग में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आपके पास कुछ डॉक्यूमेंट कम होना जरूरी है
● पासपोर्ट साइज फोटो
●बैंक पासबुक
● एटीएम कार्ड
● रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
● आधार कार्ड
● पैन कार्ड
Vridha Pension online kaise kare | वृद्धा पेंशन योजना ऑनलाइन
Like this:
Like Loading...
Related
हैलो दोस्तों👭👬👫 मेरा नाम राजन गुप्ता है || 😊
और मैं आपको इस Website में आनलाइन फार्म, रजिस्टर करना के बारे में फुल जानकारी देता हूँ.😊
🌹इसके अलावा मैं और भी Topic को कवर करता हूँ 🌹
जैसे :- App,Tech Update, Websites, CSC, Digital marketing, Adhar Card, Pancard,Ration Card, इत्यादि जानकारी आपको इस Websiteपर मिलती रहेगी 🌹
Back to top button
4 Comments