Latest News

Keep these things in mind before buying land

जमीन खरीदने के समय किन किन बातों का ध्यान रखें

जमीन खरीदने के समय किन किन बातों का ध्यान रखें?

नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे साथी कल में आज हम आपको जानकारी देंगे कि यदि आप जमीन खरीदने जा रहे हैं तो आपको जमीन खरीदने समय किन  किन-किन बातों पर हमें सावधानी रखना चाहिए और किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि किसी प्रकार की धोखाधड़ी से हम फसना जाएं अपनी जमा पूंजी को किसी धोखे की जगह लगाने से बजाएं हमारी आप से गुजारिश है कि आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join
जमीन खरीदने के समय किन किन बातों का ध्यान रखें
जमीन खरीदने के समय किन किन बातों का ध्यान रखें

जहां तक प्रॉपर्टी खरीदने का सवाल है हर खरीददार का झुकाव अक्सर प्लाट या जमीन के तरफ ज्यादा देखा जाता है । सबसे बड़ी वजह यह है कि जमीन पर आप अपने हिसाब से अपनी मर्जी का मकान बना सकते हैं यह आजादी आपको फ्लैट अपार्टमेंट में नहीं मिल पाती लेकिन साथ ही प्लॉट खरीदने के लिए कई जोखिम भी जुड़े हुए हैं अगर आप प्लाट के जमीन के टुकड़े में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो हमारे इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें।

sbi net banking kaise use kare in hindi ! state bank of india net banking use in hindi !

जमीन खरीदते समय सावधानी: जमीन खरीदते वक्त टाइटल की जान जरूर करें 

जमीन का टुकड़ा खरीदते वक्त ध्यान रखने वाली सबसे अहम चीज है कि आप उसके टाइटल की जान जरूर करें इसका मतलब है कि आपको यह मालूम होना चाहिए कि जो शख्स आपको जमीन बेच रहा है वही प्रॉपर्टी का असली मालिक है और उसके पास ही सारे अधिकार हैं सलाह दी जाती है कि आप किसी वकील के पास जाएं ताकि सेल्स डीड और प्रॉपर्टी टैक्स की रसीदें की जांच करवा कर वेंडर के टाइटल कंफर्म होने का सर्टिफिकेट हासिल किया जा सके आमतौर पर जमीन के दस्तावेजों की जटिलताओं और संपत्ति के अधिकारों का दावा करने में शामिल सीमाओं को ध्यान में रखते हुए पिछले 30 वर्षों के लिए टाइटल का पता लगाना सही है।

Ayushman Card Bina list me Naam ke Kaise Banaye | PMJAY Golden Card अब बिना लिस्ट में नाम के बनाए

सब रजिस्टार के दफ्तरों में खोज करें 

यह खोज भूमि के अधिग्रहण किए जाने वाले भूमि के संबंध में  लेन देन और कानूनी बकाया को दर्शाती है सब रजिस्टार के दफ्तरों में खोजो को पूरा करने के लिए हर राज्य की अलग-अलग पद्धति है।

जमीन खरीदने के लिए पब्लिक नोटिस 

कोई भी प्रॉपर्टी खरीदने से पहले सलाह दी जाती है कि स्थानीय अखबारों में खरीदी जाने वाली प्रस्तावित भूमि पर किसी भी दावे को आमंत्रित करने के लिए पब्लिक नोटिस देना चाहिए इससे आपको पता चल जाएगा कि जमीन पर किसी थर्ड पार्टी के अधिकार तो नहीं है।

Government jobs | How to get government job | jobs

पावर ऑफ अटॉर्नी

कई बार जमीन मालिक की ओर से पावर ऑफ अटॉर्नी के जरिए बेची जाती है पावर ऑफ अटॉर्नी की जांच गहनता से करनी चाहिए ताकि यह सुनिश्चित हो सकेगी प्रॉपर्टी बेची जा रही है ऐसे भी मौके होते हैं भी मौके होते हैं जब कुछ समय के भीतर बेहतर कुछ दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करना जरूरी होता है और उसमें देरी होती है इससे लागत बढ़ सकती है ऐसी स्थितियों से बचने के लिए आप किसी को अपनी ओर से हस्ताक्षर करने चीजों को आसान बनाने के लिए अधिकृत कर सकते हैं।

जमीन खरीदने से पहले इन चीजों की जांच करें

इन कानूनी दस्तावेजों और कारकों को जमीन खरीदने से पहले आपको जांचना चाहिए

● टाइटल डीड- यह सुनिश्चित करना जरूरी है की संपत्ति का टाइटल डीड उस व्यक्ति के नाम पर है जिससे आप जमीन खरीदने वाले हैं यह सुनिश्चित करने के लिए आपको एक रियल स्टेट वकील द्वारा सत्यापित शीर्षक विलेख प्राप्त करना होगा

● विक्री विलेख- आपको यह सुनिश्चित करने के लिए संपत्ति है जमीन की विक्रय विलेख प्राप्त करना होगा जो यह स्थापित करें कि यह जमीन किसी भी डेवलपर समाज या अन्य से संबंधित नहीं है।

● टैक्स रसीदें- टैक्स रसीद ए सबसे महत्वपूर्ण चीजों में से एक है जिन्हें आप को जमीन खरीदने से पहले जांच ना चाहिए या रसीदें सुनिश्चित करेंगे कि उसके पिछले करो और भक्तों को मंजूरी दे दी गई है।

● गिरवी रखी जमीन की जांच करें- यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि आपके द्वारा खरीदी गई जमीन को विक्रेता द्वारा गिरवी नहीं रखा गया है या बाद वाले द्वारा ऋण को मंजूरी दे दी गई है,भले ही जमीन को पहले गिरवी रखा गया हो।

भूमि खरीद के लिए मूल दस्तावेजों का वेरिफिकेशन

How to make SSO ID | न्यू SSO ID कैसे बनाये |Rajasthan Single Sign On Registration, Rajasthan SSO ID

बिक्री लेनदेन को पूरा करने से पहले यह जरूर चेक कर लें कि वह भूमि लेनदेन से जुड़े असली टाइटल दस्तावेज सही है या नहीं इससे पता चल जाएगा कि विक्रेता ने ओरिजिनल के साथ कोई थर्ड पार्टी राइटस नहीं बनाए हैं बिक्री लेनदेन पूरी होने के बाद ओरिजिनल दस्तावेजों को जरूर ले

rkguptatech.in

हैलो दोस्तों👭👬👫 मेरा नाम राजन गुप्ता है || 😊 और मैं आपको इस Website में आनलाइन फार्म, रजिस्टर करना के बारे में फुल जानकारी देता हूँ.😊 🌹इसके अलावा मैं और भी Topic को कवर करता हूँ 🌹 जैसे :- App,Tech Update, Websites, CSC, Digital marketing, Adhar Card, Pancard,Ration Card, इत्यादि जानकारी आपको इस Websiteपर मिलती रहेगी 🌹

Related Articles

Back to top button