Latest NewsSarkari Yojana

Post Office Franchise Kaise Khole | 5 हजार में पोस्ट ऑफिस का Franchise एजेंट बने और महीने के हजारो रुपये कमाए | Post Office Franchise Scheme in Hindi

 

Post Office Franchise Kaise Khole | 5 हजार में पोस्ट ऑफिस का Franchise एजेंट बने और महीने के हजारो रुपये कमाए | Post Office Franchise Scheme in Hindi

आज हम आपको बताते हैं कि आप कैसे सिर्फ 5000 रुपए में पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी ले सकते हैं-

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

दो तरह की होती हैं फ्रेंचाइजी


पोस्ट ऑफिस इस समय दो तरही की फ्रेंचाइजी देता है. पहली आउटलेट फ्रेंचाइजी है और दूसरी पोस्टल एजेंट्स फ्रेंचाइजी है. आप इन दोनों में से कोई भी फ्रेंचाइजी ले सकते हैं. बता दें कि देशभर में कई ऐसी जगह हैं, जहां पोस्ट ऑफिस खोलने की जरूरत तो है, लेकिन वहां पोस्ट ऑफिस खोला नहीं जा सकता तो वहां लोगों तक सुविधाएं पहुंचाने के लिए फ्रैंचाइज आउटलेट खोला जाता है. इसके अलावा ऐसे एजेंट्स जो शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पोस्टल स्टैम्प्स और स्टेशनरी घर-घर पहुंचाते हैं. इसको पोस्टल एजेंट्स फ्रेंचाइजी के नाम से जाना जाता है. 

फ्रेंचाइजी लेने के लिए शर्तें-


  • फ्रेंचाइजी लेने वाले व्यक्ति की आयु 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए.
  • कोई भी भरतीय व्यक्ति पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी ले सकता है.
  • इसके अलावा किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से आठवीं पास का सर्टिफिकेट होना भी जरूरी है.

खर्च करने होंगे 5000 रुपए-



अगर आप पोस्ट ऑफिस की फ्रैंचाइजी लेना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए 5000 रुपए का सिक्यॉरिटी डिपॉजिट देना होता है. फ्रैंचाइजी मिलने के बाद आपको आपके काम के हिसाब से एक निश्चित कमीशन दिया जाता है. यह हजारों रुपए महीने का हो सकता है. 

पोस्टल एजेंट बनकर पहुंचा सकते हैं घर-घर-

इसके अलावा आपको ग्राहकों को पोस्ट ऑफिस से मिलने वाली सुविधाएं जैसे- स्टाम्प, स्पीड पोस्ट, आर्टिकल्स, स्टेशनरी, मनी ऑर्डर की बुकिंग के लिए आपको अपनी तरफ से सुविधाएं मुहैया करानी होती हैं. बता दें कि ये सुविधाएं ग्राहकों को पोस्टल एजेंट्स बनकर घर-घर भी पहुंचाई जा सकती हैं. 

पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी लेने के लिए भरना होगा यह फॉर्म

पोस्ट ऑफिस की फ्रैंचाइजी के लिए आपको आवेदन करना होगा. आवेदन करने के लिए आप (https://www.indiapost.gov.in/VAS/DOP_PDFFiles/Franchise.pdf) इस ऑफिशियल लिंक पर क्लिक कर सकते हैं. यहां से आप फॉर्म डाउनलोड करके फ्रेंचाइजी के लिए आवेदन कर सकते हैं. बता दें जिन भी लोगों को चुना जाएगा उनको पोस्ट डिपार्टमेंट के साथ एक एमओयू साइन करना होता है. इसके बाद ही वह ग्राहकों को सुविधाएं दे सकेंगे. 

पोस्ट ऑफिस फ्रेंचाइजी कमिशन चार्ट


Franchise Scheme

India Post entrusted with the Universal Service Obligation of increasing access to basic postal facilities throughout the country. Even though India has the largest postal network in the world, with over 1.55 lakh post offices, including 89% in the rural are, there continues to be a demand for post offices. There is a constant demand from customers to open more post offices especially in newly developing urban agglomerations.

To meet this India post had introduced the franchise scheme through which the counter services are to be franchised, while delivery and transmission will be continued through the Department. The franchisee will provide service across the counter for a minimum defined time schedule with flexibility to work round the clock.

What can be offered by Franchise outlet?

  • Sale of stamps and stationery.
  • Booking registered articles, speed post articles, money orders.
  • Functioning as an agent for Postal Life Insurance (PLI) and provide related after sales service, including collection of premium.
  • Retail services like bill/tax/fine collection/payment services of the Department.
  • Facilitating the provision of e-governance and citizen centric services.
  • Any other service introduced by the Department in future through its outlets.

How to Become a Franchisee?

Applicants for franchises would need to submit an application in a prescribed format. The selected franchisee will sign a Memorandum of Agreement with the Department .Criteria for selection have been fixed considering the need to select persons with the capacity to manage and market a range of products, along with a sense of the community needs and public aspects of the job, and willingness to accept technological options. For more details Click Here.

कोई भी व्यक्ति जो पोस्ट ऑफिस फ्रेंचाइजी लेने के लिए आवेदन करना चाहता है, उसे पोस्ट ऑफिस की आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा।


Post Office Franchise Documents Required

डाकघर की फ्रेंचाइजी लेने से संबंधित फॉर्म भरते समय आपको जन्मतिथि का प्रमाण, पैन कार्ड, घर के पते से जुड़े दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। इसलिए फॉर्म भरने से पहले इन सभी दस्तावेजों की फोटोकॉपी प्राप्त कर लें, क्योंकि आपको इन दस्तावेजों को फॉर्म के साथ संलग्न करना होगा।

Post Office Franchise Kholne me Lagne वाले खर्चे

इस फ्रेंचाइजी के लिए आपको 1 से 2 लाख रुपए खर्च करने पड़ सकते हैं। इसके साथ ही डाक विभाग द्वारा फ्रेंचाइजी देने के लिए जिन लोगों का चयन किया जाएगा, उन्हें भी सुरक्षा राशि जमा करनी होगी. डाक विभाग ने नियमानुसार न्यूनतम जमानत राशि पांच हजार रुपये निर्धारित की है।


पोस्ट ऑफिस फ्रेंचाइजी आवेदन हेतु ट्रेनिंग वीडियो :- Click Hare

rkguptatech.in

हैलो दोस्तों👭👬👫 मेरा नाम राजन गुप्ता है || 😊 और मैं आपको इस Website में आनलाइन फार्म, रजिस्टर करना के बारे में फुल जानकारी देता हूँ.😊 🌹इसके अलावा मैं और भी Topic को कवर करता हूँ 🌹 जैसे :- App,Tech Update, Websites, CSC, Digital marketing, Adhar Card, Pancard,Ration Card, इत्यादि जानकारी आपको इस Websiteपर मिलती रहेगी 🌹

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button