Latest NewsSarkari Yojana

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2.0 | Ujjwala Yojana Apply Online

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0

 

 Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2.0 | Ujjwala Yojana Apply Online | प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

 

उज्ज्वला 2.0 के तहत कनेक्शन लेने के लिए पात्रता मानदंड

  1. आवेदक की आयु 18 वर्ष होनी चाहिए (केवल महिला)। 
  2. एक ही घर में किसी भी ओएमसी से कोई अन्य एलपीजी कनेक्शन नहीं होना चाहिए।
  3. निम्नलिखित श्रेणियों में से किसी से संबंधित वयस्क महिला – अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), अति पिछड़ा वर्ग (एमबीसी), अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई), चाय और पूर्व चाय बागान जनजातियां, वनवासी, द्वीप और नदी द्वीप समूह में रहने वाले लोग, एसईसीसी परिवारों (एएचएल टिन) या 14 सूत्री घोषणा के अनुसार किसी भी गरीब परिवार के तहत सूचीबद्ध हैं।

आवश्यक दस्तावेज़

  1. अपने ग्राहक को जानिए (ई-केवाईसी) – उज्ज्वला कनेक्शन के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य है (असम और मेघालय के लिए अनिवार्य नहीं)।
  2. आवेदक पहचान प्रमाण के रूप में आवेदक का आधार कार्ड और पते का प्रमाण पत्र यदि आवेदक उसी पते पर निवास कर रहा है जैसा कि आधार में उल्लेख किया गया है (असम और मेघालय के लिए अनिवार्य नहीं)।
  3. जिस राज्य से आवेदन किया जा रहा है उस राज्य द्वारा जारी राशन कार्ड/परिवार की संरचना को प्रमाणित करने वाला अन्य राज्य सरकार के दस्तावेज/अनुबंध I के अनुसार स्व-घोषणा (प्रवासी आवेदकों के लिए)
  4. क्र.सं. 3 में दस्तावेज़ में दिखाई देने वाले लाभार्थी और परिवार के वयस्क सदस्यों का आधार।
  5. बैंक खाता संख्या और आईएफएससी
  6. परिवार की स्थिति के समर्थन में अनुपूरक केवाईसी।

 

आवेदक अपनी पसंद के किसी भी वितरक को या तो वितरक के पास आवेदन जमा करके या ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से अनुरोध प्रस्तुत करके आवेदन कर सकते हैं।
 

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 में आवेदन करने के लिए आप सभी को इस की ऑफिशियल साइट पर क्लिककरना है

 
आप सभी के सामने इस प्रकार से पेज ओपन हो जाएगा और आपको click hair to apply पर क्लिक कर देना है

 

 

Click Here to apply for New Ujjwala 2.0 Connection

फिर आप सभी के सामने इस प्रकार से ऑप्शन आ जाएगा आप जिस भी गैस कंपनी का गैस कनेक्शन लेना चाहते हैं उसके सामने Click here to apply पर क्लिक करें

 

तीनों गैस कंपनियों का ऑनलाइन अप्लाई प्रोसेस सेम है आप जिस भी कंपनी के साथ गैस कनेक्शन लेना चाहते हैं उस पर क्लिक करेंगे
फिर आप सभी के सामने इस प्रकार से ऑप्शन आ जाएगा उज्जवला कनेक्शन लेने के लिए आप सभी को Ujjwala Beneficiary connection पर क्लिक करना है

 

पेज को स्क्रोल करके नीचे आएंगे यहां पर आपको दो ऑप्शन दिखा देगा सर्च डिस्ट्रीब्यूटर का आपको Location wise को सेलेक्ट करना है और अपना राज्य जिला का चयन करेंगे और आपके जिला में जो भी डिस्ट्रिब्यूटर है उसको सिलेक्ट करेंगे फिर Next करेंगे .

 

 

अब आप सभी के सामने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना केवाईसी एप्लीकेशन ओपन हो जाएगा

 

इस फॉर्म को आपको अच्छे से फिल अप कर लेना है अपना नाम जन्म तिथि कंपलीट ऐड्रेस फैमिली मेंबर बैंक अकाउंट डिटेल्स सही से फिल अप कर लेना है इसके बाद आप सभी को फाइनल सबमिट कर देना है
फाइनल सबमिट करने के बाद आप सभी को एक रेफरेंस नंबर मिल जाएगा और जो भी डाक्यूमेंट्स आपने अटैच किया है उन डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी लेकर अपने नजदीकी गैस एजेंसी पर जमा कर देना है मात्र 7 दिन में आप सभी को उज्जवला गैस कनेक्शन दे दिया जाएगा
वीडियो देखकर अप्लाई करने के लिए यहां पर क्लिक करें
 
 
Thank You So Much…

Sikho Kamao Yojana 22 अगस्त से शुरू होगी

csc registration – csc id kaise le

csc aadhar ucl registration

pm kisan 14th installment date 2023 – pm kisan samman nidhi

Sahara Refund Portal Online Form Kaise Bhare | How to fill Sahara refund portal online apply 2023

rkguptatech.in

हैलो दोस्तों👭👬👫 मेरा नाम राजन गुप्ता है || 😊 और मैं आपको इस Website में आनलाइन फार्म, रजिस्टर करना के बारे में फुल जानकारी देता हूँ.😊 🌹इसके अलावा मैं और भी Topic को कवर करता हूँ 🌹 जैसे :- App,Tech Update, Websites, CSC, Digital marketing, Adhar Card, Pancard,Ration Card, इत्यादि जानकारी आपको इस Websiteपर मिलती रहेगी 🌹

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button