Women’s National Basketball Association,USA WOMEN’S NATIONAL TEAM
Women's National Basketball Association

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में आप सभी का हार्दिक स्वागत हैं आज हम आपको महिला राष्ट्रीय बास्केटबॉल संघ (WNBA) के बारे में इस आर्टिकल के माध्यम से बताने जा रहे हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक अवश्य पढ़ें
WNBA क्या हैं
अपने अपने देश और क्षेत्र के अनुसार लोगों की अपनी पसंद होती है और अपने लोग खेल खेलना पसंद करते हैं बास्केटबॉल को अमेरिका में काफी पसंद किया जाता है इसलिए डब्लूएनबीए अमेरिकी पेशेवर बास्केटबॉल लीक हैं इसके संस्थापक का नाम डेबिट स्टोन है तथा इसकी स्थापना 22 अप्रैल 1996 में करीब 27 साल पहले हुई थी इसका पहला उद्घाटन सीजन 1997 में खेला गया था इसमें करीब 12 टीमें सम्मिलित होती हैं इस संघ मुख्यालय अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में स्थित है इन मैचों का आयोजन मई से सितंबर के बीच होता हैं

WNBA लीग की स्थापना कब हुई थी
WNBA लीग 24 अप्रैल 1996 से स्थापित हैं अमेरिका की पहली महिला बास्केटबॉल लीग हैं अमेरिकी बास्केटबॉल संघ की संबंधित लीग हैं WNBA का उद्देश्य महिला बास्केटबॉल को प्रमोट करना है इसके साथ महिला खिलाड़ियों को प्रोत्साहन के साथ अवसर प्रदान करना भी है अपने खेलकूद कौशल और प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए महिलाएं काफी लंबे समय से तैयारी करती हैं
WNBA अपने पहले सीजन में 1997 में शुरू हुआ जब 8 टीमें प्रतिस्पर्धा में आएं एलीग महिला बास्केटबॉल प्राणियों के स्तर का खेल दर्शकों को प्रदर्शन करने का मौका देती है वर्तमान में इस लीग में 12 टीमें हैं और सीजन में संघर्ष में मुकाबले देखने को मिल रहे हैं
WNBA ने महिला बास्केटबॉल खिलाड़ियों के विकास और प्रशंसा का काम किया है ए संस्था खिलाड़ियों को अच्छे अवसर प्रदान करती है वह अपने पर्सनल कैरियर में महत्वपूर्ण रोल निभाने के लिए महिला खिलाड़ियों को समानता और सम्मान प्रदान करती है
Vridha Pension online kaise kare | वृद्धा पेंशन योजना ऑनलाइन