Latest News

farmer registry kaise kare/farmer registry csc se kaise kare

Farmer registry kaise kare/farmer registry csc se kaise kare

आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताने वाले को किसान फार्मा रजिस्ट्री कैसे करें पूरा प्रोसेस इस पोस्ट में देखने को मिलेगा

किसान रजिस्ट्री सरकारी रजिस्ट्री में धोखाधड़ी को कम करने में मदद कर सकती है। उदाहरण के लिए, केवल वे किसान जिनकी जानकारी किसान रजिस्ट्री कार्ड में दर्ज है, वे ही धान और गेहूं की खरीद जैसे लाभों के लिए पात्र होंगे

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

किसान रजिस्ट्री योजना एक सरकारी पहल है जो किसानों को बिना किसी देरी के वित्तीय सहायता, फसल बीमा और सब्सिडी जैसी आवश्यक सहायता प्राप्त करने में मदद करती है। किसान रजिस्ट्री के लाभों में निम्नलिखित शामिल हैं: 

  • योजनाओं तक आसान पहुंच
  • किसान बिना किसी परेशानी के किसान क्रेडिट कार्ड कार्यक्रम और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) जैसी विभिन्न कृषि योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।
  • केंद्रीकृत डेटा
  • किसान रजिस्ट्री किसानों और उनके खेतों के बारे में जानकारी का एक केंद्रीकृत और अद्यतन स्रोत है। यह डेटा खाद्य असुरक्षा, ग्रामीण गरीबी और जलवायु परिवर्तन अनुकूलन से निपटने के लिए पहल की योजना बनाने और समन्वय करने में मदद कर सकता है।
  • पारदर्शिता
  • किसान रजिस्ट्री सरकारी प्राधिकरणों में खरीदारी करने में मदद करती है। उदाहरण के लिए, किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से लाभ प्राप्त करने के लिए किसान रजिस्ट्री कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।      

सबसे पहले आपको अपना ब्राउज़र ओपन करना है वहां पर सर्च करना है Farmer Registry तो आपको कुछ इस प्रकार का इंटरफेस देखने को मिले

अगर आप एक नए यूजर हो तो आपको एक नया यूजर आईडी आपको बनाना पड़ेगा अगर आपका आईडी बना हुआ है तो आपको अपना वहां पर जो है इंटर आईडी डालना है यूजर नेम और नीचे पासवर्ड पर आपको एंटर पासवर्ड कर देना अपना फिर कैप्चर कोड को अच्छे से फुल करो और login कर देना है अगर आपका आईडी नहीं बना हुआ तो आपको नीचे Create New user Account ऑप्शन दिया होगा वहां पर आपको क्लिक करना है

तो पहला ऑप्शन Enter your aadhar number पर आपको अपना आधार नंबर फेल कर देना है और टर्म एंड कंडीशन पर आपको क्लिक कर देना और नीचे सबमिट वाले ऑप्शन को आपको सबमिट कर देना है फिर आपका आधार पर जो मोबाइल नंबर लगा होगा उसे नंबर पर आपको ओटीपी जाएगा फिर वहां पर ओटीपी डाल देना है

यहां पर आपका जो मोबाइल नंबर है वह अपडेट करने को बोलेगा तो आपको अपडेट कर देना है और वेरीफाई करने के लिए आपका फोन पर एक ओटीपी भेजा जाएगा आपको ओटीपी को वेरीफाई कर देना हैऔर यहां पर आपको यूजर आईडी अपना और एक पासवर्ड आपको फिल करना है फिर आपका अकाउंट जो है एक्टिवेट हो जाएगा/ आपका अकाउंट एक्टिवेट हो गया अब आपको पोर्टल के अंदर आने के लिए आपका यूजर Name और Password फील कर देना है

आप पोर्टल के इंटर हो जाएंगे जस्ट आपके सामने फॉर्मल का रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको फॉर्म मिल जाएगा

Your kyc Details are as below आपका आधार कार्ड के हिसाब से आपका आपकी सारी डिटेल देखने को मिल जाती है

Register as farmer पर आपको क्लिक करना है

फिर आपको ऑप्शन आएगा मोबाइल change confirmation के हिसाब से आपको अगर चेंज करना है तो आप yes पर क्लिक करना है मोबाइल नंबर नहीं चेंज करना है तो आपको No पर क्लिक करना है

नीचे आपको फार्मर की डिटेल्स आ जाती है को आधार कार्ड से आपका फेस होकर आ जाती नाम जन्मतिथि यह सारी डिटेल आपको आधार कार्ड के अनुसार आ जाती आपके कास्ट कैटेगरी सेलेक्ट करना है जैसे ओबीसी अदर select कर लेना है

आधार के अनुसार में आपका Address फुल होकर आ जाता है अगर आपको चेंज करना है गांव का नाम पिन कोड आपको डालकर सबमिट कर देना

Land owner details को फील कर देना है उसके बाद occupation Details मैं एग्रीकल्चर और लैंड अर्निंग फार्मर दोनों ऑप्शन आपको भर देने हैं विच लैंड डीटेल्स पर क्लिक कर देना है आपको अपना जनपद या तहसील भूमि आपको सेलेक्ट कर देना है और खतौनी का गाटा संख्या फिल करना है

उसके बाद आपको सोशल रजिस्ट्री और फिर आपका राशन कार्ड नंबर जो है वह फिल करना है और राशन कार्ड नहीं है तो फैमिली कार्ड क्रिएट कर लेना है डिपार्टमेंट अप्रूवल पर Revenue को क्लिक करना है फिर नीचे फॉर्म कंसेंट आई एम एग्री पर आपको एग्री करना है फिर SAVE वाले ऑप्शन से आपको SAVE कर लेना है

तो आपको अब यहां पर आधार कार्ड से ओटीपी सत्यापित करना अब आपको आधार नंबर को इंटर करना है फिर आपका आधार नंबर पर ओटीपी Send हो जाएगी आप वहां पर ओटीपी डाल देना है फिर आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना फिर आपका जो है वह सक्सेस फुल हो जाएगा फार्मर इन रोल मिंट आईडी आपको डालना है और आपका PDF डाउनलोड हो जाएगा

Direct link to ApplyClick Here

rkguptatech.in

हैलो दोस्तों👭👬👫 मेरा नाम राजन गुप्ता है || 😊 और मैं आपको इस Website में आनलाइन फार्म, रजिस्टर करना के बारे में फुल जानकारी देता हूँ.😊 🌹इसके अलावा मैं और भी Topic को कवर करता हूँ 🌹 जैसे :- App,Tech Update, Websites, CSC, Digital marketing, Adhar Card, Pancard,Ration Card, इत्यादि जानकारी आपको इस Websiteपर मिलती रहेगी 🌹

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button