CSC new registration 2023 -24
दोस्तों अगर आप सभी एक नया सीएससी सेंटर लेना चाहते हैं या फिर आपने इससे पहले सीएससी आईडी के लिए अप्लाई किया था लेकिन इसका अप्रूवल नहीं मिल पाया है तो अब आप सभी को नई प्रक्रिया के माध्यम से गुजरना पड़ेगा सीएससी व्ले कैटेगरी के भीतर एक नया सीएससी आईडी लेने के लिए नया पोर्टल लॉन्च किया गया है जिसके अंदर आप सभी को नीचे बताए गए तरीके को जानना है और अप्लाई करना है अगर आप बिना पढ़े अप्लाई करते हैं तो ऐसे में आपको कभी भी सीएससी आईडी नहीं मिल पाएगा इस बार सीएससी आईडी लेना पहले जितना आसान नहीं है
CSC VLE Registration 2023-2024
CSC की ओर से CSC ID APPLY ONLINE के पुराने पोर्टल register.csc.gov.in को बंद करके CSC ने New पोर्टल को लांच किया है सीएससी आईडी के लिए जहां से आप लोग रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे रजिस्ट्रेशन लिंक कुछ इस प्रकार है cscregister.csccloud.in इस लिंक के माध्यम से नया सीएससी आईडी के लिए आवेदन कर सकते हैं लेकिन इस बार सीएससी आईडी लेने के लिए आपको कई कठिनाइयों से गुजरना पड़ेगा इस बार जो एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया है इसको बढ़ा दिया गया है
The applicant should have the following to complete the registration process:
- Valid Aadhaar and PAN Card. This will be authenticated during the registration process.
- Copy of the following documents:
- Voter List or Elector’s Photo Identity Card (EPIC)(Front and Back side )
- PAN card
- Aadhar card (Front and Back side )
- Applicant’s Photo
- Indian Passport/Police Verification Report
- Highest Qualification document
- TEC Certificate
- Bank BC Certificate
सीएससी आईडी लेने के लिए ऊपर दिए गए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और गेट स्टार्टेड पर क्लिक करें फिर आप सभी के सामने इस प्रकार से पेज आएगा
- यहां पर अब आपको अपना टेक सर्टिफिकेट नंबर डालना है और ई सर्टिफिकेट नंबर डालकर वैलिडेट बटन पर क्लिक करना है
- और आप सभी का जो डिटेल है वेरीफाई हो जाएगा इसके बाद नेक्स्ट प्रक्रिया ओपन होगा जहां पर आपको अपना ईमेल पैन कार्ड बैंक अकाउंट डिटेल वेरिफिकेशन करना है उसके बाद आपको अपने सभी डाक्यूमेंट्स को अपलोड करने होंगे और लास्ट में आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है
- इसके बाद आप सभी का रजिस्ट्रेशन हो जाएगा और आपकी स्क्रीन पर ही आपको सीएससी रजिस्ट्रेशन रेफरेंस नंबर मिल जाएगा इसकी प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख लेंगे और इसके बाद लगभग 1 से 3 महीने के अंदर आपकी सीएससी आईडी अप्रूव हो जाएगी
- अपनी उसे स्लिप को आपकी जो नजदीकी सीएससी डीएम है उनके पास जाकर आपको जमा भी कर देना है जिससे कि आपका अप्रूवल जल्द से जल्द हो जाएगा इस प्रकार से आप सभी बहुत ही आसानी से सीएससी आईडी के लिए आवेदन कर सकते हैं धन्यवाद.
Aayushman Operator ID Free Registration
New Ayushman App Launch | New Ayushman card Online kaise banaye
Ayushman Card New Beneficiary Portal Launch
PM Vishwakarma Scheme Toolkit Benefit Apply Online | Registration Process for PM Vishwakarma Scheme