CSC Aadhar UCL Registration Process | CSC UCL REGISTRATION | USER MANUAL/INSTALLATION GUIDE
CSC Aadhar UCL Registration Process | CSC UCL REGISTRATION | USER MANUAL/INSTALLATION GUIDE
USER MANUAL/INSTALLATION GUIDE
UPDATE CLIENT LITE (UCL)
About UCL Application for CSCs
-
VLEs अब बिना आधार मशीन के सिंगल फिंगर प्रिंट डिवाइस और सिंगल आईरिस स्कैनर से ucl सॉफ्टवेयर के माध्यम से डेमोग्राफिक अपडेट (Name.Address,DOB,Mobile,Email Etc) कर सकते है
-
UCL सर्विस के लिये सीएससी बैंक वीसी होना अनिवार्य है I
-
रजिस्ट्रेशन लिंक-https://eseva.csccloud.in/ucl/Default.aspx पर रजिस्ट्रेशन कर डॉक्यूमेंट की हार्डकोपी लखनऊ भेजना अनिवार्य है
-
लखनऊ ऑफिस द्स्तावेज प्राप्त होने के बाद सभी डॉक्यूमेंट UIDAI RO भेजे जाते है RO द्वारा सफलतापूर्वक क्रडेन्शियल बनने के बाद यूजर एक्टिवेशन का मेल आपको प्राप्त होता है इस प्रकिया मे समय लगता है ब्लेक लिस्ट सुपरवाइजर/ओपरेटर का क्रडेन्शियल बनना सम्भव नही होता है I
-
क्रडेन्शियल बनने की सूचना सीएससी स्टेट टीम को मिलने के बाद आपकी स्टेटिक आई पी को वेरिफाई कर व्हाटलिट करने के लिये भेजा जाता है जिसमे 7-10 दिन का समय लगता है I
-
स्टेटिक आई पी व्हाटलिट होने के बाद आपसे स्टेट टीम द्वारा मशीन रजिस्ट्रेशन हेतु संपर्क किया जाता है I
Hardware and other Specification to Start UCL
- सिस्टम में TPM version मिनिमम 1.2 या उससे अधिक होना अनिवार्य है चेक करने की प्रक्रिया
- सिस्टम में सर्च आप्शन में run टाइप करे अथवा windows + R button साथ में प्रेस करे
- run में tpm.msc टाइप करे
- सिस्टम में windows 10 64 bit होना अनिवार्य है
- ब्रॉडबैंड कनेक्शन के साथ static IP अनिवार्य है
- सिंगल आईरिस एव सिंगल फिंगर डिवाइस
- सेण्टर पर CCTV कैमरा एव अन्य बताये गए उपकरण अनिवार्य है
- Rate list and Customer Register
नोट :- आधार मशीन सक्सेसफुल रजिस्टर होने के बाद आपकी डीटेल L2 प्रोसेस के लिये पुन: UIDAI RO भेजी जाती है जिसमें 10-15 दिन का समय लगता है L2 प्रोसेस पूरा होने के बाद आपकोका शुरु करने हेतु मेल के माध्यम से सूचित किया जाता है उसके पश्चात आप काम शुरु कर सकते है I
Engagement of Verifier
Aadhaar enrollment फ़ोर्म/Docuements वेरिफिकेशन हेतु आप कोई भी A, B, C ग्रेड तक का Retired Govt employee को Engage कर सकते है जिसका Request लेटर, verifier के रिटायर होने के दस्तावेज,verifier का पत्ता एव एड्रेस का proof (आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड),verifier का बायोडाटा सबकी एक पीडीऍफ़ फाइल मेल ID rashmi.mishra@csc.gov.in पर उपलब्ध करानी होगी
SAMPLE FORM
Consent Form and Sample Form यहां से डाउनलोड करे
आशा करता हूं कि आप सभी समझ गए होंगे किस प्रकार से आप सभी को सीएससी के माध्यम से ही आधार सेवा केंद्र मिलेगा फिलहाल दोस्तों में आपकी जानकारी के लिए बता दूं अभी सीएससी के द्वारा आधार यूसीएल रजिस्ट्रेशन बंद है जैसे ही आधार UCL रजिस्ट्रेशन चालू होगा तो हम आपको वीडियो के माध्यम से या फिर इस वेबसाइट के माध्यम से आप सभी को अवगत करा देंगे धन्यवाद.