CSC UpdateLatest News

CSC से आधार सेंटर लेने का कंप्लीट Process

 CSC से आधार सेंटर लेने का कंप्लीट Process

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

सीएससी से आधार सेंटर कैसे लें ?

हेलो दोस्तों नमस्कार

आज हम जानेंगे की अपने सीएससी सेंटर से एक नया आधार कार्ड सेंटर कैसे ओपन कर सकते हैं आधार कार्ड सेंटर को लेने के लिए हमारे पास क्या-क्या योग्यता होनी आवश्यक है और उसमें क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेगा आइए जानते हैं

नया आधार सेंटर लेने के लिए आपके पास यह 7 चीजें होनी आवश्यक है

1. CSC ID होना चाहिए


2. CSC VLE के पास CSC से बैंक मित्रा (BC) होना चाहिए |


3. NSE का सर्टिफिकेट होना चाहिए, ( मतलब आधार एग्जाम सर्टिफिकेट )


4. आप के पास Brodband कनेक्टशन होना चाहिए, static ip के साथ 


5. PC या Laptop i 5, 10th, TPM 2.0 Ver होना अनिवार्य है |


6. चरित्र प्रमाण पत्र / character certificate


7. IIBF Certificate


Demographic Update through Update Client Lite (UCL)

आधार रजिस्ट्रेशन करने के लिए क्लिक करें
आप ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक कर कर अपना आधार यू सेल का रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन करने से पहले आपको इसमें दिए गए सभी जरूरी डॉक्यूमेंट अपने पास इकट्ठा करके रख लेना है ध्यान रहे कि आपका पुलिस वेरीफिकेशन सर्टिफिकेट 3 महीने से ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिए
आधार यूसीएल से क्या काम कर सकते हैं ?

आप आधार यूसीएल से कस्टमर का नाम मोबाइल नंबर डेट ऑफ बर्थ एड्रेस पिता का नाम और ईमेल आईडी अपडेट कर पाएंगे |
साथ ही आप जिनके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट नहीं है उनका भी आधार कार्ड में करेक्शन कर पाएंगे और मोबाइल नंबर भी अपडेट कर पाएंगे
क्या हम यूसीएल से नया आधार कार्ड बना सकते हैं ?

जी हां आप नया आधार कार्ड बना सकते हैं लेकिन अभी नया आधार कार्ड बनाने पर ट्रायल चल रहा है जैसे ही इस पर सफलतापूर्वक काम हो जाता है तो फिर हर एक यूसीएल सेंटर CSC VLE भाई को आधार कार्ड नया बनाने की सर्विस दे दी जाएगी हालांकि आधार कार्ड बनाने की सर्विस आने में अभी टाइम लगेगा
आधार कार्ड सेंटर को अप्रूवल मिलने में कितना टाइम लग सकता है?

नया आधार कार्ड सेंटर को अप्रूवल मिलने में कम से कम 2 से 3 महीने लग जाते हैं और ज्यादा से ज्यादा 3 से 6 महीने भी लग सकते हैं क्योंकि Credencial बनकर आने में टाइम लगता है  अर्थात यूजर आईडी और पासवर्ड
अधिक जानकारी के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें
                                             आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद 🙏🙏

rkguptatech.in

हैलो दोस्तों👭👬👫 मेरा नाम राजन गुप्ता है || 😊 और मैं आपको इस Website में आनलाइन फार्म, रजिस्टर करना के बारे में फुल जानकारी देता हूँ.😊 🌹इसके अलावा मैं और भी Topic को कवर करता हूँ 🌹 जैसे :- App,Tech Update, Websites, CSC, Digital marketing, Adhar Card, Pancard,Ration Card, इत्यादि जानकारी आपको इस Websiteपर मिलती रहेगी 🌹

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button