CSC UpdateLatest NewsSarkari Yojana

Aadhar operator aur supervisor certificate ke liye online apply kaise karen

 Aadhar operator aur supervisor certificate ke liye online apply kaise karen


Aadhar operator and supervisor certificate : के लिए घर बैठे कैसे ऑनलाइन अप्लाई करें इस प्रक्रिया को जानने के लिए आपको हमारी पूरी पोस्ट को पढ़ना होगा, आधार ऑपरेटर और सुपरवाइजर बनने के लिए आपको एक एग्जाम देने की आवश्यकता होती है एग्जाम पास करने के बाद ही आप आधार ऑपरेटर या सुपरवाइजर बन सकते हैं परीक्षा में पास होने बाले प्रत्येक अभ्यर्थी आधार सुपरवाइजर और आधार ऑपरेटर बन सकता है आधार ऑपरेटर और सुपरवाइजर बनकर आप नागरिकों की सेवा करते हुए अच्छा पैसा कमा सकते हैं जिससे आपकी बेरोजगारी दूर होगी और आपकों आमजन एवं वरिष्ठ नागरिकों का भी आशीर्वाद भी निश्चित रूप से प्राप्त होगा।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join



Aadhar operator aur supervisor certificate का उपयोग क्या है


आधार ऑपरेटर और सुपरवाइजर सर्टिफिकेट ही वह सर्टिफिकेट है जिसके माध्यम से हम आधार कार्ड बनाने का काम और आधार कार्ड में संशोधन या कहें आधार अपडेट का काम कर सकते हैं बिना इस सर्टिफिकेट के आधार बनाने का काम नहीं मिलता है और ना ही आधार अपडेट करने का, आधार ऑपरेटर और सुपरवाइजर सर्टिफिकेट पास होने पर हम आधार इनरोलमेंट सेंटर पर भी नौकरी कर सकते हैं आधार इनरोलमेंट सेंटर पर जो ऑपरेटर की जगह के लिए विज्ञापन आता है उसमें आधार ऑपरेटर और सुपरवाइजर सर्टिफिकेट अनिवार्य योग्यता के रूप में मांगा जाता हैं


Aadhar operator aur supervisor certificate को किस संस्था द्वारा जारी किया जाता है


आधार ऑपरेटर और सुपरवाइजर सर्टिफिकेट को NSEIT के द्वारा कराया जाता है आवेदन से लेकर परीक्षा कराने तक का काम और सर्टिफिकेट जारी करने का काम एनएसआई इंडिया द्वारा कराया जाता है, इस एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय कुछ फीस लगती है हम इस पोस्ट में आपको आगे बताएंगे

Aadhar operator aur supervisor certificate के लिए आवश्यक योग्यता:
आधार ऑपरेटर एवं सुपरवाइजर सर्टिफिकेट लेने के लिए निम्न योग्यताओं का होना आवश्यक है-

  • आधार कार्ड उसमें मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए,
  • आवेदक को मानता प्राप्त संस्थान से कक्षा बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है,
  • आवेदक की आयु सीमा 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
  • आवेदक को कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान होना अति आवश्यक है,
  • आवेदक के आधार कार्ड में 3 माह के अंदर आवेदक का फोटो अपडेट किया गया हो
  • ऑनलाइन एग्जामिनेशन फीस का भुगतान करने के लिए आवश्यक के पास डेबिट कार्ड नेट बैंकिंग यूपीआई क्रेडिट कार्ड का होना अति आवश्यक है बिना शुल्क भुगतान के आवेदन मान्य नहीं होगा,


Aadhar operator supervisor exam की फीस



आधार ऑपरेटर एवं सुपरवाइजर एग्जाम की फीस इस प्रकार से लगती है

  • अगर आवेदक प्रथम बार आवेदन कर रहा है तो आवेदक को का भुगतान करना होगा
  • अगर आवेदक पहली बार में उतरी नहीं हो पाता है अथवा परीक्षा में सम्मिलित नहीं होता है और दोबारा परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए पुनः आवेदन आवेदन करता है तो उसे का भुगतान एग्जामिनेशन फीस के लिए करना होगा।


Aadhar operator aur supervisor certificate के लिए आप घर बैठे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं इसकी हम पूरी प्रोसेस बताने जा रहे हैं



आधार ऑपरेटर और सुपरवाइजर सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा

  1. जब आपके सामने ऑफिशियल वेबसाइट ओपन हो जाएगी तब आपको होम पेज पर न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा
  2. अब आप लोगों को अपनी अपलोड XML फाइल का ऑप्शन दिखेगा जिस पर क्लिक करके आपको अपनी फाइल अपलोड करनी होगी
  3. आगे जाने वाली अपनी व्यक्तिगत डिटेल्स आपको भरनी होगी
  4. फ्री डिटेल्स भरने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन पूर्ण हो जाएगा और आपको लॉगइन आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा
  5. आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करने के बाद आपको पूरा फॉर्म मिलेगा जिस आपको सही सही भरना होगा
  6. इसके बाद आपको मांगे गए स्कैन डॉक्युमेंट अपलोड करने का समय आ गया है अब आपको अपने महत्वपूर्ण स्कैन document को अपलोड करना होगा
  7. अब आप एग्जामिनेशन फीस करके सबमिट करना होगा आवेदन सम्मिट होने के पश्चात आपको उसकी रसीद प्राप्त हो जाएगी जिसे आप प्रिंट करके सुरक्षित फाइल में रख लें


Aadhar operator aur supervisor certificate की आवेदन की प्रक्रिया अब पूर्ण हो गई है अब आपको एग्जाम का इंतजार करना है और जिसके लिए आपको नियत रूप से एग्जाम की तैयारी करनी है जिससे अधिक से अधिक नंबर प्राप्त कर आप आधार सुपरवाइजर का सर्टिफिकेट प्राप्त कर आप आधार इनरोलमेंट सेंटर पर जॉब कर सकें।

rkguptatech.in

हैलो दोस्तों👭👬👫 मेरा नाम राजन गुप्ता है || 😊 और मैं आपको इस Website में आनलाइन फार्म, रजिस्टर करना के बारे में फुल जानकारी देता हूँ.😊 🌹इसके अलावा मैं और भी Topic को कवर करता हूँ 🌹 जैसे :- App,Tech Update, Websites, CSC, Digital marketing, Adhar Card, Pancard,Ration Card, इत्यादि जानकारी आपको इस Websiteपर मिलती रहेगी 🌹

Related Articles

2 Comments

  1. सर आपने ये जो आधार ऑपरेटर एंव सुपरवाइजर सर्टिफिकेट के लिये बताया है तो इसमे ऑथोराइजेशन लेटर भी लगता है वह कैसे प्राप्त होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button