सरकार ने एक नया सुविधा लेकर आ चुकी है आप घर बैठे आपके मोबाइल फोन पर आधार कार्ड को आपके बैंक पासबुक के साथ लिंक कर पाओगे वह भी कुछ ही मिनट मैं आपको लिंक हो जाएगा हमने यहां पर पूरी स्टेप बाय स्टेप बताइए कैसे क्या करना है पूरी पोस्ट को पढ़िए इसमें पूरी जानकारी मिल जाएगी कैसे क्या लिंक करना है
नीचे दिया गया लिंक पर क्लिक करोगे तो आपको इस टाइप का एक डैशबोर्ड खुलेगा जिसमें आपको साफ-साफ बता दिया जाएगा कि आपको 7 मिनट के अंदर अंदर ही आपको यह फॉर्म को भर के ओटीपी वेरीफिकेशन करके आपको DBT लिंक करना है नहीं तो यह पेज जो है एक्सपायर हो जाती है हाई सिक्योरिटी वाला यह पेज है तो इसको आपको 7 मिनट के अंदर ही आपको यह फॉर्म को भरना पड़ती है तो नीचे देखिए उसमें क्या-क्या भरना पड़ेगा वह बताया गया है
आधार नंबर देना है आपका जो भी बैंक है वह बैंक सेलेक्ट करना है दिन आपका जो अकाउंट नंबर है वह अकाउंट नंबर देना है और कन्फर्म पर भी और एक बार अकाउंट नंबर आपको देना है दिन रिक्वेस्ट फॉर आधार लिखा गया है वहां पर आपको सीडिंग जो लिखा हुआ है उसमें टिक करना है दिन आपको सेटिंग टाइप पर आपको फ्रेश सेटिंग पर क्लिक करके यहां पर एक टिक वाला ऑप्शन मिलेगा वहां पर ठीक करना है और यहां पर जो कैप्चर लिखा गया है वह कैप्चा को आपको भरना है और आपको नीचे आना है और यहां पर प्रोसीड वाला जो ऑप्शन है उसमें आपको क्लिक करना है
जैसे प्रॉफिट पर क्लिक करोगे वहां पर आपको एक जो आधार कार्ड में जो मोबाइल नंबर लिंक है इस मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा सिक्स डिजिट का वो ओटीपी को आपके यहांटाइप करना है और वेरिफिकेशन करना है जैसे ही आप वेरिफिकेशन करोगे आपका जो बैंक के पास यह रिक्वेस्ट चला जाएगा एनपीसीआई की तरफ से और आधार की तरफ से वो रिक्वेस्ट जैसे बैंक के जाती है बैंक वेरीफिकेशन करेगा और वहां से
आपका DBT लिंक कर देगा तुरंत क्योंकि यहां पर तुरंत काम हो जाती है इंस्टेंट हो जाती है यह डिजिटल इंडिया है और यहां परज्यादा टाइम नहीं लेती है आप का आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक है तो आपका इंस्टेंट डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर वाला जो सुविधा है वह आपका खाते में जोड़ दिया जाएगा
तुरंत आपके मोबाइल फोन पर एक मैसेज आएगा टेक्स्ट मैसेज जिसमें लिखा होकर आएगी कि आपकाजो आधार है उसको रिक्वेस्ट दे दिया गया है और बैंक ने एक्सेप्ट कर दी है लेकिन आ जाएगा यहां पर आपका अकाउंट नंबर लिखकर आएगा दिन आपकाजो बैंक है वो बैंक का नाम लेकर आएगा और यहां पर आपको मैसेज आ जाएगा तो आपको उसे टाइम से पता लग जाएगा कि हां आपका AADHAR DBT लिंक हो चुका है दिन आपको क्या करना है
फिर से आधार वालीएनपीसीआई पोर्टल पर जाना है और वहां पर जैसे ही अपने AADHAR को DBT के साथ लिंक करें वहां पर और एक ऑप्शन मिलेगा आधार कार्ड में बैंक पासबुक लिंक है कि नहीं वह स्टेटस चेक करने का वहां पर क्लिक करके आपको एक बार स्टेटस पर चेक कर लेना है वहां पर भी से प्रक्रिया है आधार नंबर देना है बैंक सेलेक्ट करना है ओटीपी वेरीफिकेशन करना है और आपका जो बैंक में लेंगे वह डीटी लिंक है या नहीं हुआ कि नहीं वह वहां पर बता देगा कि आपका क्या प्रक्रिया है और क्या हुआ है तो इसी तरह से आपको लिंक करना है
NPCI has launched Bharat Aadhaar Seeding Enabler (BASE) platform to facilitate Direct Benefit Transfer by enabling the citizens to carry out certain activities in digital mode. By using BASE platform, the citizens can perform the following activities.
a) Check Aadhaar Seeding Status
b) Aadhaar Seeding (To be enabled)
c) Aadhaar De-Seeding (To be enabled)
d) Move Aadhaar from one bank to another. ((To be enabled)
To use the BASE facility, customer needs to do the following steps:
Step 1: Click on the URL
Step 2: Click on Consumer Tab
Step 3: Click on Bharat Aadhaar Seeding Enabler (BASE)
Step4: Get Aadhar mapped Status or Get Aadhaar Mapping History by selecting the dropdown.
इसी तरह का नया-नया हेल्पफुल आर्टिकल और पोस्ट पढ़ने के लिए इनफॉरमेशन जानने के लिए आपको यहां पर एक नोटिफिकेशन शो होगा वह नोटिफिकेशन को आपको Follow कर लेना है जब भी नया पोस्ट यहां पर आएगा तो सबसे पहले आपके मोबाइल फोन बढ़ जाएगाऔर हो सके तो यह वाला पोस्ट को आगे शेयर करिए बहुत लोगों को इसके बारे में पता नहीं है