CSC UpdateLatest News

Aadhar Card Link With Mobile Number | aadhar card link with mobile number charges

Aadhar Card Link With Mobile Number | aadhar card link with mobile number charges


Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

आधार कार्ड क्या है और आधार कार्ड के अंदर मोबाइल नंबर का लिंक होना जरूरी क्यों है ?


Aadhar Card – आधार कार्ड एक मुख्य दस्तावेज (Document) है आधार कार्ड से आपकी पहचान है और यह सरकारी कामों में विभिन्न सेवाओं का लाभ लेने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट है


Aadhar में नंबर लिंक होना जरूरी क्यों है – आधार कार्ड एक सरकारी डॉक्यूमेंट है जैसा कि आप सभी को पता है अगर आप की आधार कार्ड की अंदर मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो फिर आप सभी अपना आधार कार्ड ऑनलाइन खुद से डाउनलोड नहीं कर सकते और ना ही आप सभी अपने आधार कार्ड से ऑनलाइन कोई भी सरकारी सुविधाओं का लाभ ले पाएंगे जैसे कि ऑनलाइन अकाउंट खोलना एटीएम कार्ड लेना पीएम किसान ईकेवाईसी करना या ऑनलाइन आयुष्मान कार्ड बनाना इत्यादि अब हम सभी यह जान लेते हैं कि हम घर बैठे अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर को किस प्रकार लिंक करवा सकते हैं और आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करने का कितने रुपए चार्ज लगेगा


Aadhar Card Link With Mobile Number Charges – आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करवाने पर कितने रुपए चार्ज लगते हैं आज के इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि आप सभी किस प्रकार से अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर को लिंक करवा सकते हैं या फिर अगर आपकी आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक है और आप उसको चेंज करवाना चाहते हैं तो किस प्रकार से आप उसको चेंज करवा सकते हैं और आपको अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए या फिर चेंज करने के लिए क्या करना होगा आधार में मोबाइल नंबर लिंक करने का जो चार्ज है या फिर आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेंज करने का चार्ज सिर्फ ₹50 है आजकल बहुत से ऐसे आधार सेंटर हैं जहां पर अगर आप अपना आधार में मोबाइल नंबर लिंक करवाने जाते हैं तो आपसे 300 या ₹400 की मांग करते हैं तो ऐसे लोगों से आप सभी सावधान रहें आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक सिर्फ ₹50 में हो जाता है और आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप सभी किस प्रकार से घर बैठे बिना कहीं गए हुए अपने घर पर ही अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर को लिंक या फिर चेंज करवा सकते हैं मात्र ₹50 में लेख को ध्यान पूर्वक पढ़ते रहें और जैसा इस लेख में बताया गया है उसको फॉलो करते रहे


Aadhar Card Link With Mobile Number Change – अगर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर पहले से ही लिंक है और वह मोबाइल नंबर कहीं गुम हो गया है या फिर वह नंबर बंद हो गया है और अब आप दूसरा नंबर चला रहे हैं और जो आपकी आधार कार्ड में नंबर लिंक है वह नंबर आपके पास मौजूद नहीं है और आप सभी अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर को चेंज करना चाहते हैं तो वहां किस प्रकार कर सकते हैं या मोबाइल नंबर आधार में लिंक किस प्रकार कर सकते हैं घर बैठे आइए जानते हैं

How to Check Aadhar Card Link With Mobile Number आधार कार्ड में हम किस प्रकार से चेक कर सकते हैं कि हमारे आधार में मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं

1. सबसे पहले आपको UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है

2. उसके बाद आधार का ऑफिशल पोर्टल ओपन हो जाएगा

3. उसके बाद ( Verify an Aadhar Number ) पर क्लिक कीजिए

4. इसके बाद नेक्स्ट पेज ओपन हो जाएगा वहा पर आधार कार्ड नंबर डाले और कैपचा कोड डाले

5. फिर (Proceed And Verify Aadhaar) पर क्लिक कीजिए

6. इसके बाद आपके आपका आधार की डिटेल Verify हों जाएगा और आपके आधार में जो नंबर लिंक है उसका लास्ट का 4 digit दिखाई देगा और अगर आधार में नंबर लिंक नहीं होगा तो नही दिखाई देगा



Aadhar Card Link With Mobile Number – आधार कार्ड में मोबाइल नंबर घर बैठे कैसे लिंक करें अगर आपकी आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक नहीं है या फिर आपकी आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक है लेकिन वह नंबर बंद हो गया है या अब वह नंबर आपके पास नहीं है और आधार कार्ड में नंबर को चेंज करना चाहते हैं या आधार कार्ड में नंबर को लिंक करना चाहते हैं तो ध्यानपूर्वक स्टेप को फॉलो करें

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए या फिर आधार कार्ड में मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए नीचे गए स्टेट को देखकर कर सकते हैं घर बैठे कहीं पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी
  • सबसे पहले आप सभी को IPPB की ऑफिशल साइट पर चले जाना है
  • पोर्टल ओपन हो जाने के बाद ( Service Request) पर क्लिक करने के बाद
  • दो ऑप्शन आयेगा ( IPPB Customer , Non-IPPB Customer)
  • अगर आप IPPB के कस्टमर है तो ( IPPB Customer) पर क्लिक करें और अगर IPPB के कस्टमर नही है तो ( Non-IPPB Customer ) पर क्लिक करें
  • इसके बाद 3 ऑप्शन आयेगा ( DOORSTEP BANKING, GENERAL ENQUIRY, PARTNERSHIP WITH US )
  • DOORSTEP BANKING पर क्लिक करना है
  • इसके बाद SERVICE REQUEST FORM ओपन हो जाएगा
  • उसमे आपको ( AADHAR – MOBILE UPDATE ) को सेलेक्ट कर लेना है
  • और अपनी सभी डिटेल फिल करके सबमिट कर देना है

इसके बाद आप का रजिस्ट्रेशन सक्सेसफुल कंप्लीट हो जाएगा और आपके एरिया का जो भी डाकिया होगा वह आपके घर पर आकर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर को लिंक कर देगा या फिर आधार कार्ड में मोबाइल नंबर को चेंज करना है तो चेंज कर देंगे शुल्क मात्र ₹50 आपको भी करने होंगे जब वह आपका काम करके दे देंगे



मोबाइल में आधार नंबर लिंक किया अपडेट हो जाने की ठीक 7 से 15 दिन के अंदर ही आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दोनों ही लिंक या अपडेट हो जाएगा जिसको कि आप सभी ऑनलाइन ही यूआईडीएआई की ऑफिशियल साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं

उम्मीद करता हूं कि आपको इस लेख से काफी मदद मिली होगी और आप इसको शेयर करेंगे और अगर आपकी मन में कोई भी कंफ्यूजन है कोई भी सवाल है प्लीज आप सभी हमें कमेंट करके जरूर बताएं और हमारे इस पेज को जरूर फॉलो करें ताकि किसी प्रकार की लेटेस्ट और बढ़िया जानकारी आप तक पहुंच सके आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद.


rkguptatech.in

हैलो दोस्तों👭👬👫 मेरा नाम राजन गुप्ता है || 😊 और मैं आपको इस Website में आनलाइन फार्म, रजिस्टर करना के बारे में फुल जानकारी देता हूँ.😊 🌹इसके अलावा मैं और भी Topic को कवर करता हूँ 🌹 जैसे :- App,Tech Update, Websites, CSC, Digital marketing, Adhar Card, Pancard,Ration Card, इत्यादि जानकारी आपको इस Websiteपर मिलती रहेगी 🌹

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button