Latest News

बिहार कुशल युवा प्रोग्राम 2023 आनलाईन आवेदन 2023 | Bihar Kushal Yuva Program 2023

बिहार कुशल युवा प्रोग्राम 2023 आनलाईन आवेदन 2023 | Bihar Kushal Yuva Program  2023

दोस्तों हमारे इस आर्टिकल में आपका स्वागत करते
हैं। हम आज आपको हमारे आर्टिकल में बताने जा रहे हैं
, बिहार सरकार
द्वारा युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य चलाई जा रही योजना जिसका नाम है बिहार
कुशल युवा प्रोग्राम
2023 इस आर्टिकल में हम विस्तार से बात
करेंगे कि यह योजना किस प्रकार से युवाओं के लिए लाभकारी है जब आज पूरे देश में
सरकारी एवं प्राइवेट नौकरियों पर खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में बिहार सरकार द्वारा
राज्य के युवा नागरिकों के लिए शुरू किया गया बिहार कुशल युवा प्रोग्राम उम्मीद की
किरण बनकर सामने आई है। इस योजना के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराने हेतु सरकार
द्वारा नागरिकों को आर्थिक सहायता एवं कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा राज्य के युवाओं
के लिए यह योजना बहुत ही लाभकारी है ।यदि आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो
हम आप को इस पोस्ट के जरिए बिहार कुशल युवा प्रोग्राम
2023 से संबंधित सभी
प्रकार की जानकारियां उपलब्ध करा रहे हैं। बिहार कुशल युवा प्रोग्राम
2023 क्या
है इसके लाभ क्या है इस योजना का उद्देश्य पात्रता आवश्यक दस्तावेज एवं आवेदन की
प्रक्रिया आदि के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए इस पोस्ट को अंत तक
जरूर पढ़ें।


Whatsapp Group Join
Telegram channel Join



 

बिहार
कुशल युवा प्रोग्राम
2023
क्या है
?


बिहार कुशल युवा प्रोग्राम को बिहार स्किल
डेवलपमेंट मिशन द्वारा
16 दिसंबर 2016 को लांच किया
गया है। इस योजना के माध्यम से प्रदेश के
15 से 28 वर्ष
तक के युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा जिससे कि वह रोजगार प्राप्त कर सकें।
बिहार कुशल युवा प्रोग्राम का लाभ केवल वही युवा ले सकेंगे जिन्होंने दसवीं कक्षा
उत्तीर्ण की हो । इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा सॉफ्ट स्किल प्रशिक्षण
प्रदान किया जाएगा। प्रारंभ में योजना केवल
48 सेंटर एवं 1978
युवाओं
से आरंभ की गई थी जबकि आज इस योजना के अंतर्गत
112000 युवाओं को
प्रशिक्षित किया जा चुका है एवं
11100 प्रशिक्षण केंद्र भी खोले जा चुके हैं।


बिहार
कुशल युवा प्रोग्राम का उद्देश्य

बिहार सरकार द्वारा इस योजना को शुरू करने का
मुख्य उद्देश्य राज्य के युवा वर्ग को प्रशिक्षण प्रदान करना है ताकि बेरोजगार
युवा वर्ग आसानी से रोजगार प्राप्त कर सकें । इस योजना में प्रशिक्षण प्राप्त करने
के बाद प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र भी दिया जाता है जिससे उन्हें इससे नौकरी प्राप्त
करने में आसानी होती है। सरकार द्वारा इस योजना के चलाए जाने से युवा सशक्त एवं
आत्मनिर्भर बनेंगे एवं बेरोजगारी की दर में गिरावट आएगी । प्रदेश के युवा योजना के
माध्यम से जीवन कौशल संचार कौशल एवं बुनियादी कंप्यूटर साक्षरता की जानकारी भी
प्राप्त कर सकेंगे।


बिहार
कुशल युवा प्रोग्राम के लिए आयु सीमा

इस योजना में सभी वर्गों के लिए आयु सीमा इस
प्रकार रखी गई है-

1. सामान्य वर्ग –15 से 28 वर्ष

2. पिछड़ा वर्ग- 15 से 31
वर्ष

3. अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति –15 से
33 वर्ष

4. पीडब्ल्यूडी- 15 से 33 वर्ष


बिहार
कुशल युवा प्रोग्राम के मुख्य बिंदु

 

1. बिहार
कुशल युवा प्रोग्राम के पाठ्यक्रम में
3 घटक हैं जो कि जीवन कौशल संचार कौशल
एवं बुनियादी कंप्यूटर साक्षरता है।

 2. इन
तीनों पाठ्यक्रम को पूरा करने के लिए
240 घंटे की समय अवधि निर्धारित की गई है।

 3. 240
घंटे में से
40 घंटों के लिए जीवन कौशल को 80
घंटों में संचार कौशल को एवं
120 घंटे में बुनियादी कंप्यूटर साक्षरता
का समय निर्धारित किया गया है।

 4. प्रशिक्षण
ई लर्निंग मोड के माध्यम से दिया जाएगा।

 5. प्रशिक्षण
एवं प्रशिक्षण केंद्रों की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए प्रशिक्षकों का मूल्यांकन
किया जाएगा।

6. केवल
मूल्यांकन में उत्तीर्ण प्रमाणित प्रशिक्षक ही प्रशिक्षण प्रदान करने के पात्र
होंगे।

 7.  प्रशिक्षण केंद्र यह सुनिश्चित करेंगे
कि प्रशिक्षक 
OnCET की परीक्षा पास
कर चुके हैं।

 8. प्रत्येक
उम्मीदवार की वेब पोर्टल के माध्यम से चरणबद्ध प्रगति की निगरानी की जाएगी।

 9. प्रदेश
के
15 से 28 वर्ष तक के युवा इस योजना का लाभ प्राप्त करने
के पात्र हैं।

 10. इस
योजना के लाभ हेतु युवा को
10वी कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।


बिहार कुशल युवा प्रोग्राम के लाभ


 1. बिहार
युवा कौशल प्रोग्राम के माध्यम से सॉफ्ट स्किल ट्रेंनिंग जैसे जीवन कौशल संचार
कौशल और बुनियादी कंप्यूटर की ट्रेनिंग दी जाएगी।

2. इस
योजना के अंतर्गत युवाओं को प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद सर्टिफिकेट भी प्रदान
किया जाएगा।

3. इस
योजना में कोर्स की कुल अवधि
240 घंटे निर्धारित है जिसमें तीनों
कोर्सों के लिए अलग-अलग समय निर्धारित है।

4. योजना
में पंजीयन के बाद आवेदक को
1000 के शुल्क का भुगतान करना होगा जो कि
प्रशिक्षण पूरा करने के बाद आवेदक के बैंक खाते में वापस कर दिया जाएगा।

5. राज्य
के जो भी नागरिक इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं वह घर से ही अपने मोबाइल के
माध्यम से या कंप्यूटर के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

6. इस
योजना से राज्य में बेरोजगारी कम होगी और युवाओं के अंदर स्किल डेवलप होगा जो
उन्हें रोजगार प्राप्त करने में आसानी होगा ।

7. ऑनलाइन
आवेदन करने पर नागरिक के पैसे एवं समय दोनों की बचत होगी।


बिहार कुशल युवा प्रोग्राम के लिए
पात्रता


1. आवेदन
करने वाला युवा बिहार राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए ।

2. आयु
संबंधी जानकारी के लिए पोस्ट में आयु सीमा शीर्षक को पढ़ें ।

3. जो
व्यक्ति शिक्षित है लेकिन उनके पास कोई रोजगार नहीं है वे भी इसके लिए पात्र हैं ।

4.आवेदक
के पास सभी आवश्यक दस्तावेज होना चाहिए।


बिहार कुशल युवा प्रोग्राम के लिए आवश्यक
दस्तावेज


 यदि
आप बिहार कुशल युवा प्रोग्राम के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास  निम्न 
दस्तावेज होना चाहिए।

1. आधार
कार्ड

2. निवास
प्रमाण पत्र

3.आय
प्रमाण पत्र

4.आयु
प्रमाण पत्र

5. वोटर
आईडी कार्ड

6. राशन
कार्ड

7.मोबाइल
नंबर

8. पासपोर्ट
साइज फोटो


बिहार
कुशल युवा प्रोग्राम के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया


यदि
आप इस योजना के लिए पात्र हैं तो नीचे बताई गई प्रक्रिया को पूरा करके आप योजना के
लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं-

1. सबसे
पहले आपको बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन की ऑफिशियल वेबसाइट
http://skillmissionbihar.org/
जाना
होगा।

2. होम
पेज पर आने के बाद आप
Kushal Yuva Program के विकल्प पर क्लिक करना है।

3. क्लिक
करने के बाद आप एक दूसरे पेज में पहुंच जाएंगे जिस पर आपको
click here to
apply पर क्लिक करना है।

4. इसके बाद आपके सामने एक आवेदन फार्म खुलकर आ जाएगा।

5. आपको इस फार्म में पूछे गए सभी जानकारी को जैसे आवेदक का नाम आधार नंबर मोबाइल नंबर आदि को दर्ज कर देना है।

6.  जानकारी दर्ज करने के बाद सभी दस्तावेजों को सही साइज का बनाकर अपलोड करना है और सबमिट के बटन पर क्लिक करना है ।

7.इस तरह आपके कुशल युवा प्रोग्राम के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको बिहार कौशल युवा प्रोग्राम से संबंधित सभी जानकारियां देने की कोशिश की है इस लेख को पढ़ने के बाद आप आसानी से इस योजना के लिए आवेदन कर लाभ उठा पाएंगे आशा करता हूं आपको यह पोस्ट जरूर पसंद आई होगी और आप इसे अन्य मित्रों के साथ जरूर साझा करेंगे।


rkguptatech.in

हैलो दोस्तों👭👬👫 मेरा नाम राजन गुप्ता है || 😊 और मैं आपको इस Website में आनलाइन फार्म, रजिस्टर करना के बारे में फुल जानकारी देता हूँ.😊 🌹इसके अलावा मैं और भी Topic को कवर करता हूँ 🌹 जैसे :- App,Tech Update, Websites, CSC, Digital marketing, Adhar Card, Pancard,Ration Card, इत्यादि जानकारी आपको इस Websiteपर मिलती रहेगी 🌹

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button