बिजली का बिल माफ करवाने का कंपलीट प्रोसेस
इस पोस्ट में हमने आपको बताया है कि कैसे आप अपने सीएससी सेंटर के माध्यम से बिजली का बिल माफ करवा सकते हैं ध्यान रहे आपका बिजली का मूलधन माफ नहीं किया जाएगा Only सिर्फ आपका सर चार्ज लगा है जैसे कि आपका महीने का जितना भी बैलेंस है बिजली का उसमें जो सर चार्ज लगा है वह ही चार्ज माफ किया जाएगा 100% आइए जानते हैं इस पोस्ट के माध्यम से
आवश्यक सूचना 📢
प्रिय वीएलई,
आप सभी को सूचित करना है कि “कोविड-19 एकमुश्त समाधान योजना (COVID-19 OTS) को CSC पोर्टल से पुनः शुरू कर दिया गया है ।
इस योजना में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के समस्त एल०एम०वी०-2 (वाणिज्यिक), एल०एम०वी०-4बी (निजी संस्थान) एवं एल०एम०वी०-6 (औद्योगिक) श्रेणी के बकायदारों को उनके दिनांक 30. 11. 2020 तक के विद्युत् बकाये पर सरचार्ज के रूप में लगाई गयी धनराशि में 100 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। यह योजना दिनांक 15. 12. 2020 से 31. 01. 2021 तक लागू रहेगी।
➡️ CSC डिजिटल सेवा पोर्टल पर इस योजना के लिए आप Special Bill Service के ऑप्शन में जाकर DISCOM चुनने के बाद इस योजना में UPPCL द्वारा तय मानकों के अनुसार उत्तर प्रदेश के सभी सम्बंधित सम्मानित उपभोक्ताओं का योजना में पंजीकरण और तत्पश्चात सामान्य Bill Payment सर्विस में जाकर Electricity Billers (DISCOM) चुन कर संबंधित सम्मानित उपभोक्ताओं के सरचार्ज माफी के बाद शेष बचे हुए उनके भुगतान भी कर सकते हैं।
📝नोट- Bill Revision ऑप्शन में – अगर सम्मानित उपभोक्ता को बिल में केवल सरचार्ज माफी योजना का लाभ लेना है तो हमेसा “No” सलेक्ट करें अन्यथा अगर सम्मानित उपभोक्ता यह चाहता है कि उनके सम्बंधित एस०डी०ओ०/ जे०ई० द्वारा उनके बिल में कोई सुधार की आवश्यकता है तब ही उससे पूछकर “Yes” सलेक्ट करें क्योंकि Yes सलेक्ट करने के बाद एस०डी०ओ०/ जे०ई० द्वारा उनके बिल में संसोधन हो जाने के पश्चात ही OTS पंजीकरण के बाद के बिल में बचे हुए शेष भुगतान हो पाएंगे ।।
धन्यवाद ।।