Latest News

बिजली का बिल माफ करवाने का कंपलीट प्रोसेस

बिजली का बिल माफ करवाने का कंपलीट प्रोसेस


 इस पोस्ट में हमने आपको बताया है कि कैसे आप अपने सीएससी सेंटर के माध्यम से बिजली का बिल माफ करवा सकते हैं ध्यान रहे आपका बिजली का मूलधन माफ नहीं किया जाएगा Only सिर्फ आपका  सर चार्ज लगा है जैसे कि आपका महीने का जितना भी बैलेंस है बिजली का उसमें जो सर चार्ज लगा है वह ही चार्ज माफ किया जाएगा 100% आइए जानते हैं इस पोस्ट के माध्यम से

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

आवश्यक सूचना 📢

प्रिय वीएलई,

आप सभी को सूचित करना है कि “कोविड-19 एकमुश्त समाधान योजना (COVID-19 OTS) को CSC पोर्टल से पुनः शुरू कर दिया गया है । 

इस योजना में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के समस्त एल०एम०वी०-2 (वाणिज्यिक), एल०एम०वी०-4बी (निजी संस्थान) एवं एल०एम०वी०-6 (औद्योगिक) श्रेणी के बकायदारों को उनके दिनांक 30. 11. 2020 तक के विद्युत् बकाये पर सरचार्ज के रूप में लगाई गयी धनराशि में 100  प्रतिशत की छूट दी जाएगी। यह योजना दिनांक  15. 12. 2020 से  31. 01. 2021 तक लागू रहेगी।   

➡️ CSC डिजिटल सेवा पोर्टल पर इस योजना के लिए आप Special Bill Service के ऑप्शन में जाकर DISCOM चुनने के बाद इस योजना में UPPCL द्वारा तय मानकों के अनुसार उत्तर प्रदेश के सभी सम्बंधित सम्मानित उपभोक्ताओं का योजना में  पंजीकरण और तत्पश्चात सामान्य Bill Payment सर्विस में जाकर Electricity Billers (DISCOM) चुन कर  संबंधित सम्मानित उपभोक्ताओं के सरचार्ज माफी के बाद शेष बचे हुए उनके भुगतान भी कर सकते हैं।

📝नोट- Bill Revision ऑप्शन में – अगर सम्मानित उपभोक्ता को बिल में केवल सरचार्ज माफी योजना का लाभ लेना है तो हमेसा “No” सलेक्ट करें अन्यथा अगर सम्मानित उपभोक्ता यह चाहता है कि उनके सम्बंधित एस०डी०ओ०/ जे०ई० द्वारा उनके बिल में कोई सुधार की आवश्यकता है तब ही उससे पूछकर “Yes” सलेक्ट करें क्योंकि Yes सलेक्ट करने के बाद  एस०डी०ओ०/ जे०ई० द्वारा उनके बिल में संसोधन हो जाने के पश्चात ही  OTS पंजीकरण के बाद के बिल में बचे हुए शेष भुगतान हो पाएंगे ।।

धन्यवाद ।।

हम आपको इन फोटोस के माध्यम से समझाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं अगर फिर भी कोई कंफ्यूजन है तो आप हमारे यूट्यूब वीडियो देख सकते हैं जहां पर मैं इसके बारे में  वीडियो बना चुका हूं आपका बहुत-बहुत धन्यवाद

Step – 1  

Step -2 

Step -3 
दोस्तों अब मैं आशा करता हूं कि आप सब पूरी तरह से समझ गए हैं तो दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगती है तो प्लीज हमारे कमेंट बॉक्स में एक प्यारा सा छोटा सा नन्ना सा मुन्ना सा कमेंट जरूर कर दीजिएगा और हां अगर आप हमारे युटुब चैनल पर नए हैं तो चैनल को सब्सक्राइब करना बिल्कुल ना भूलें क्योंकि हम ऐसे ही बहुत सारी इनफार्मेशन चीजें आपको अपने चैनल और वेबसाइट पर देते रहेंगे आप

 
सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद

rkguptatech.in

हैलो दोस्तों👭👬👫 मेरा नाम राजन गुप्ता है || 😊 और मैं आपको इस Website में आनलाइन फार्म, रजिस्टर करना के बारे में फुल जानकारी देता हूँ.😊 🌹इसके अलावा मैं और भी Topic को कवर करता हूँ 🌹 जैसे :- App,Tech Update, Websites, CSC, Digital marketing, Adhar Card, Pancard,Ration Card, इत्यादि जानकारी आपको इस Websiteपर मिलती रहेगी 🌹

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button