अब सभी किसान भाई घर बैठे ही अपना चेहरा दिखा कर केवाईसी कर पाएंगे
22 जून 23 को PMKISAN GoI मोबाइल एप में Facial Recognition System से EKYC करने की सुविधा को लॉन्च किया गया| एप से कृषक स्वयं के अलावा 10 साथी कृषकों की एवं जिला/तहसील स्तर के सरकारी अधिकारी भी लोगिन कर सौ कृषकों की EKYC करवा सकते है|
अब पीएम किसान सम्मान निधि योजना का ईकेवाईसी करने के लिए ओटीपी और फिंगरप्रिंट की आवश्यकता नहीं पड़ेगी