Latest NewsTech News
Gold Prize 2021
बढ़ रही है सोने की कीमतें लेकिन ज्वैलरी नहीं Gold ETF में करें निवेश, मिलेगा शानदार रिटर्न
सोने की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही हैं, ऐसे में इंवेस्टर्स सोने पर दांव लगा रहे हैं लेकिन अगर हम कहें कि ज्वैलरी नहीं बल्कि गोल्ड ईटीएफ में निवेश करना ज्यादा सही फैसला हो सकता है तो? अगर आपने अभी तक गोल्ड ईटीएफ के बारे में नहीं सुना है तो आज हम आपको पेपर गोल्ड की पूरी एबीसीडी बताएंगे ताकि आप भी इसमें इनवेस्ट कर ज्यादा पैसा कमा सकें।
Gold ETF
सोने को शेयरों की तरह खरीदने को गोल्ड ईटीएफ या पेपर गोल्ड कहा जाता है। यह वास्तव में एक म्यूचुअल फंड स्कीम है। सोने को यूनिट में खरीदने के बाद जब भी आप इसको बेचते हैं तो इसे बेचने पर आपको सोना नहीं बल्कि उस समय के बाजार मूल्य के बराबर पैसा मिलता है। सस्ता निवेश होने के कारण लोग इसे बेहद पसंद करते हैं और इसकी पॉपुलैरिटी का कारण भी यही है।
ईटीएफ में इंवेस्ट करने के लिए डीमैट अकाउंट जरूरी होता है। इन्हें शेयरों की तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के कैश मार्केट में खरीदा-बेचा जा सकता है। इसमें कोई न्यूनतम लॉट साइज नहीं होता है। गोल्ड ईटीएफ की एक यूनिट एक ग्राम सोने के बराबर होती है। निवेशक इसकी यूनिट्स को एकमुश्त या फिर सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) के जरिये थोड़ा-थोड़ा भुगतान कर खरीद सकते हैं।
Gold ETF के फायदे
खरीदने में आसान होता है।
सोने की 99.5% शुद्धता की गारंटी होती है।
8 से 30 फीसदी मेकिंग चार्जेज की तुलना में इसपर आपको 0.5 फीसदी ब्रोकरेज और पोर्टफोलियो मैनेज करने के लिए सालाना 1% चार्ज देना पड़ता है। यानि आप इसमें ज्यादा बचाते हैं।
आप कभी भी इसे बेच सकते हैं और उस समय चल रही सोने की कीमत आपको मिल जाती है।
सिक्योरिटी का इश्यू नहीं होता है। यानि इसके चोरी होने का डर नहीं होता है बल्कि आजकल तो बैंक लॉकर्स भी सुरक्षित नहीं हैं।
धोखेबाजी का चांस नहीं होता है क्योंकि सभी लंदन बुलियन मार्केट के स्टैंडर्ड को फॉलो करते हैं।