CSC ID रजिस्ट्रेशन कैसे करे आज के समय में हर कोई अपना खुद का काम करना चाहता है तो ऐसे में आप सभी के लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन है कॉमन सर्विस सेंटर अर्थात डिजिटल सेवा केंद्र खोलकर आप सभी महीने का 20 से ₹25000 आराम से कमा सकते हैं
डिजिटल सेवा केंद्र खोलने के लिए आपके पास CSC ID होना आवश्यक है CSC ID आपको कैसे मिलेगी और इसके लिए किस प्रकार आपको आवेदन करना होगा क्या क्या योग्यताएं होनी चाहिए यह सब जानेंगे हम आज की लेख में
CSC ID लेने के लिए आपको किसी को भी पैसे देने की आवश्यकता नहीं होती है सीएससी आईडी आपको बिल्कुल फ्री में दिया जाता है
अब आप ये फ़ॉर्म सही तरीके से भर दे ध्यान रहे जैसा आपकी आधार कार्ड में आपका नाम है जन्मतिथि और फादर नाम है ठीक वैसे ही आपको इस फार्म में डिटेल्स को फील करना है अगर आपने कोई भी डिटेल आधार से अलग फील कर दिया है तो ऐसे में आप सीएससी का रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाएंगे आधार कार्ड डिटेल सही तरीके से फील करने के बाद आपको अपनी एक पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड कर देना है और सबमिट कर देना है
इसके बाद आपके सामने पेमेंट पर जाएगा जहां पर आपको ₹1479 का पेमेंट करना होगा यह पेमेंट आपको TEC Registration का पेमेंट है जो आप करेंगे पेमेंट सक्सेस हो जाने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर और ईमेल आईडी पर आपका TEC नंबर और पासवर्ड आ जाएगा
इसके बाद पुनः आपको TEC की ऑफिशियल साइट पर जाना है ऑफिशियल साइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें https://cscentrepreneur.in/userlogin
अब यहां आपके सामने लॉगइन पोर्टल खुल जाएगा वहां पर आपको लॉगिन का एक बटन दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करें और आपका TEC नंबर और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें पासवर्ड में आपका मोबाइल नंबर ही होगा
इसके बाद आप उसके अंदर लॉगिन हो जाएंगी अब यहां आपको 10 असेसमेंट को कंप्लीट करना होगा जिसका ट्यूटोरियल आपको साइड में ही दिख जाएगा वीडियो और पीडीएफ फॉर्मेट में आप उसको अच्छे से देख लेंगे और इसके बाद अपने 10 एसेसमेंट को कंप्लीट करेंगे
10 Assessment complete हो जाने के बाद आपको एक फाइनल एग्जाम देना होगा वही नीचे आपको फाइनल एग्जाम का ऑप्शन दिखाई देता है जो आपने असेसमेंट में क्लियर किया है उसी में से आपसे क्वेश्चन पूछे जाएंगे उन्हें क्वेश्चन का आपको सही-सही आंसर दे देना है और फिर आपको एग्जाम को सबमिट कर देना है इसकी तुरंत 2 मिनट के बाद अगर आप इसमें पास हो जाते हैं तो आपको आपका TEC Certificate आपके डैशबोर्ड पर डाउनलोड करने का ऑप्शन दिख जाएगा वहां से अपने टीईसी सर्टिफिकेट को डाउनलोड कर सकते हैं
अब आपको सीएससी आईडी लेने के लिए अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा जो कि बिल्कुल फ्री में आपका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होगा
हैलो दोस्तों👭👬👫 मेरा नाम राजन गुप्ता है || 😊
और मैं आपको इस Website में आनलाइन फार्म, रजिस्टर करना के बारे में फुल जानकारी देता हूँ.😊
🌹इसके अलावा मैं और भी Topic को कवर करता हूँ 🌹
जैसे :- App,Tech Update, Websites, CSC, Digital marketing, Adhar Card, Pancard,Ration Card, इत्यादि जानकारी आपको इस Websiteपर मिलती रहेगी 🌹