दोस्तों आज किस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप सपने सीएससी पोर्टल से एलआईसी का प्रीमियम कैसे भर सकते हैं तो आइए सीखते हैं
सबसे पहले आपको अपने डिजिटल पोर्टल में लॉगिन हो जाना है
Step 1 :-
आप अब इंश्योरेंस पर क्लिक करेंगे
Step 2 :- अब आपको लाइफ इंश्योरेंस पर क्लिक करना है
Step 3 :- अब आपको लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन रिनुअल प्रीमियम को सिलेक्ट करना है
Step 4 :- अब आपको अपना पॉलिसी नंबर डाल देना है और नीचे आप कोई भी मोबाइल नंबर डाल सकते हैं उसके बाद आपको फेच बिल पर क्लिक कर देना है
Step 5:- दोस्तों अब आपका बिल आपके सामने खुलकर आ जाएगा वहां पर कस्टमर का नाम दिख जाएगा साथ में ही लास्ट ड्यू डेट दिख जाएगा और कितना बिल है यह भी वहां पर आपको दिख जाएगा
Step 6 :- अब आपको मेक पेमेंट पर क्लिक कर कर अपने सीएससी वॉलेट से जितना भी अमाउंट है वहां पर उसको पेमेंट करना है ध्यान रखें जितना भी वहां पर अमाउंट है उदाहरण के तौर पर अगर आपका बिल ₹5000 है तो आपके जैसी वॉलेट में 53 सो रुपए होने चाहिए होने चाहिए तभी आप के स वॉलेट से पेमेंट होगा
Step 7 :- अब आपका पेमेंट हो चुका है और आप एलआईसी पॉलिसी की रसीद को प्रिंट करके कस्टमर को दे दे बस आपका काम हो गया अब बात कर लेते हैं कि इसमें आपको कितना कमीशन मिला होगा
इस पर मैंने एक कंपलीट वीडियो बना दिया है तो आप वीडियो भी देख सकते हैं और एलआईसी प्रीमियम कर सकते हैं वीडियो नीचे है
मैं आपको इस Website में आनलाइन फार्म, रजिस्टर करना के बारे में फुल जानकारी देता हूँ.😊
🌹इसके अलावा मैं और भी Topic को कवर करता हूँ 🌹
जैसे :- App,Tech Update, Websites, CSC, Digital marketing, Adhar Card, Pancard,Ration Card, इत्यादि जानकारी आपको इस Websiteपर मिलती रहेगी 🌹