Sarkari YojanaLatest News

Cannot create farmer as it lies in lowest Name Match Score – farmer registry name mismatch

आप लोग जब भी फार्मर रजिस्ट्री कर रहे हैं और अगर किसान का आधार कार्ड में नाम और खेत के खतौनी में नाम में थोड़ा सा भी डिफरेंस है तो ऐसे में आपको इस प्रकार से प्रॉब्लम देखने को मिलता होगा जब भी आप लास्ट स्टेप में फॉर्म सबमिट करते होंगे केवाईसी करने के लिए तो इस प्रकार से Warning Cannot create farmer as it lies in lowest Name Match Score आपको एरर आता है

Warning : Cannot create farmer as it lies in lowest Name Match Score

Cannot create farmer as it lies in lowest Name Match Score

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

इसका सॉल्यूशन क्या है आज के इस लेख में आपको कंप्लीट मिलेगा और हमारे इस लेख के माध्यम से आप लोग घर बैठे अपने मोबाइल फोन के माध्यम से ही अपनी फार्मर रजिस्ट्री कंप्लीट कर पाएंगे बिल्कुल फ्री में आपको कहीं पर भी जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगा तो आईए जानते हैं

👇

FORMER REGISTRATION NAME MISMATCH PROBLEM SOLUTION

इसके लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में प्ले स्टोर एप्लीकेशन को ओपन करना है और वहां से आपको तीन एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है तीनों एप्लीकेशन का लिंक में आपको नीचे दे रहा हूं एक-एक करके सभी को आप डाउनलोड कर लीजिए

  • AadhaarFaceRD
  • e-Hastakshar
  • Farmer Sahayak UP
  • Farmer Sahayak Application Aap Log Apne State ka Download Kijiyega
1. APPLICATION NAMEAadhaarFaceRDDownload Now
2. APPLICATION NAMEe-HastaksharDownload Now
3. APPLICATION NAMEFarmer Sahayak UPDownload Now

इन तीनों एप्लीकेशन को एक-एक करके अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर लेंगे डाउनलोड कर लेने के बाद आपको फार्मर सहायक एप्लीकेशन को ओपन करना है जिसका डैशबोर्ड कुछ इस प्रकार से देखने को मिलेगा

अब यहां आपको साइन अप का एक बटन दिख रहा है उसे पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा जैसा कि नीचे आपको इमेज में दिखाया गया है


अब यहां पर आपको अपना एक यूजर आईडी पासवर्ड बनाना है जरूरी नहीं है कि आप यहां पर किस का ही आधार डालें आप अपना भी आधार नंबर डालकर यूजर आईडी बना सकते हैं तो आप अपना आधार कार्ड नंबर डालेंगे इसके बाद आपके आधार कार्ड में जैसा नाम लिखा हुआ है वैसा नाम डालेंगे और ऑथराइज्ड वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे इसके बाद आपका नाम और आधार नंबर पर वेरीफाइड का टिक लग जाएगा इसके बाद नीचे आप मोबाइल नंबर डालेंगे और ईमेल आईडी है तो डाल सकते हैं एडरवाइज यह ऑप्शन है छोड़ देंगे कोई दिक्कत नहीं है फिर अपना जिला सिलेक्ट करेंगे और अपना तालुका यानी की तहसील सिलेक्ट करेंगे और अपना मनपसंद पासवर्ड बना लेंगे और फिर वही पासवर्ड आप कंफर्म पास में डाल देंगे इतना डालते ही आपका आईडी पासवर्ड जनरेट हो जाएगा

इसके बाद दोबारा से आप अपना सहायक एप्लीकेशन ओपन करेंगे और आप अपना यूजर नेम में वही मोबाइल नंबर डालेंगे जो आपने रजिस्ट्रेशन करते समय डाला था इसके बाद जो अपने पासवर्ड बनाया था वह पासवर्ड डालेंगे पासवर्ड डालने के बाद कैप्चा कोड दिखाई दे रहा है वह कैप्चा कोड आप डालेंगे और फिर साइन इन बटन पर क्लिक करेंगे

इसके बाद आप लोग फार्मर सहायक एप्लीकेशन में लॉगिन हो जाएंगे और इस प्रकार से आपको डैशबोर्ड देखने को मिलेगा

न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन वाले ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है और इसके बाद आपके सामने आधार नंबर डालने का ऑप्शन आएगा

यहां पर आप फार्मर का आधार नंबर डालेंगे जी फार्मर का आप अपने ब्राउज़र में जब फार्मर रजिस्ट्रेशन कर रहे थे तो वहां पर लास्ट स्टेप में Warning Cannot create farmer as it lies in lowest Name Match Score
यह प्रॉब्लम देखने को मिल रहा था उसी फार्मर का आपको आधार कार्ड नंबर डालना है

इसके बाद आपको नीचे सबमिट का बटन दिखाई दे रहा है सबमिट वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे इतना क्लिक करने के बाद आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे जैसा कि आप नीचे इमेज में देख पाएंगे

ऐसा आपको इसलिए देखने को मिल रहा है क्योंकि आपने जब ब्राउज़र में उसे फार्मर का रजिस्टर कर रहे थे तब जब से बटन पर क्लिक किए थे तो उसका बाकी का डिटेल से हो चुका था बस केवाईसी ही नहीं हो पाई थी तो इसीलिए यहां पर आपको डायरेक्टली कंटिन्यू एडिटिंग पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने मोबाइल नंबर आ जाएगा जो आपने फार्मर का डाला था तो अगर नंबर चेंज करना है तो Yes करेंगे अदर वाइज No पर क्लिक करें और नेक्स्ट पर क्लिक करें

इसके बाद आपके सामने फार्मर की डिटेल्स आ जाएगा जैसे कि उसका नाम डेट ऑफ बर्थ उसके फादर का नाम यह सभी डिटेल्स आने के बाद फिर आप नीचे से नेक्स्ट ऑप्शन पर क्लिक करेंगे इसके बाद उसे किस का जो आपने लैंड डिटेल फील किया था यानी की जमीन का जो आपने गाटा संख्या डाला था वह आ जाएगा उसको भी आप चेक कर लेंगे और अगर गाटा संख्या उसका है तो वह भी आप डाल सकते हैं इसके बाद आप नेक्स्ट ऑप्शन पर क्लिक करेंगे

इसके बाद फिर आपके सामने इस प्रकार से नीचे दिखाया गया इमेज डैशबोर्ड खुलेगा

अब यहां पर आप दोनों ऑप्शन पर टिक करेंगे जो आपको दिख रहा है इतना ठीक करते ही आपके सामने दूसरा पेज आ जाएगा

e Sign पेज आ जाने के बाद आप चेक बॉक्स पर टिक करेंगे और Proceed to e Sign वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे इसके बाद आपके सामने ही हस्ताक्षर वाला पेज ओपन हो जाएगा जहां पर आपसे फिर से फार्मर का आधार नंबर मांगा जाएगा आपको फार्मर का आधार नंबर डालना है और कैप्चर पर क्लिक करना है

इसके बाद आप सभी के सामने फेस कैप्चर एप्लीकेशन ओपन हो जाएगा ऑटोमेटिक आपका कैमरा ऑन हो जाएगा जैसा कि आप इमेज में देख पाएंगे

जब आपका कैमरा ओपन हो जाता है इस प्रकार से तब जो फार्मर है यानी कि किस है जिसे आप फार्म रजिस्ट्री कर रहे हैं उसे फार्मर को कमरे में एकदम सीधा देखने को बोलिए और एक दो बार अपनी पलके झपकाए इसके बाद आपका फेस वेरिफिकेशन सक्सेसफुल का मैसेज आपको तुरंत वहीं पर शो हो जाएगा और आपको कुछ समय इन्तजार करना है इसके बाद आपके सामने नीचे दिखाया गया इमेज की तरह ही रजिस्ट्रेशन सक्सेसफुल का मैसेज आ जाएगा और आपका रजिस्ट्रेशन एनरोलमेंट नंबर भी आपको मैसेज पर मिल जाएगा और आपकी स्क्रीन पर भी दिख जाएगा

इसके साथ ही आपको डाउनलोड पीडीएफ का ऑप्शन दिखाई देगा उसे पर क्लिक करके आप अपनी फार्मर रजिस्ट्रेशन एप्लीकेशन को भी डाउनलोड करके अपने पास रख सकते हैं तो इस प्रकार से आप लोग बहुत ही आसानी से अपना फॉर्म रजिस्ट्रेशन बिल्कुल फ्री में अपने मोबाइल फोन के माध्यम से अपना चेहरा दिखा कर ही कर सकते हैं आपको कहीं पर भी जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगा

तो दोस्तों उम्मीद करते हैं कि आपकी प्रॉब्लम हमारी इस पोस्ट के माध्यम से 100% सॉल्व हो गई है इस पोस्ट को और भी लोगों तक शेयर करें आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद इसी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे वेबसाइट को फॉलो या सब्सक्राइब भी कर सकते हैं

अगर आप लोग वीडियो देखकर करना चाहते हैं फार्मर रजिस्ट्रेशन तो नीचे दिए गया वीडियो देखकर आप लोग फार्मर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं उसमें आपको लाइव स्टेप बाय स्टेप करके बताया गया है

rkguptatech.in

हैलो दोस्तों👭👬👫 मेरा नाम राजन गुप्ता है || 😊 और मैं आपको इस Website में आनलाइन फार्म, रजिस्टर करना के बारे में फुल जानकारी देता हूँ.😊 🌹इसके अलावा मैं और भी Topic को कवर करता हूँ 🌹 जैसे :- App,Tech Update, Websites, CSC, Digital marketing, Adhar Card, Pancard,Ration Card, इत्यादि जानकारी आपको इस Websiteपर मिलती रहेगी 🌹

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button