Sarkari YojanaCSC UpdateLatest NewsTech News

Aayushman Operator ID Free Registration

PMJAY Operator ID Create | Aayushman Operator ID

Post About- Aayushman card ka operator ID password online Kaise create Karen operator id banane ka lene ka complete process bataya gaya hai Ghar Baithe

Aayushman Operator ID Free Registration 2023 | PMJAY Operator ID Create | Aayushman Operator ID
Aayushman Operator ID Free Registration 2023 | PMJAY Operator ID Create | Aayushman Operator ID

 

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

गवर्नमेंट के माध्यम से आयुष्मान कार्ड का नया पोर्टल लॉन्च किया गया है जिससे सभी व्यक्तियों को आयुष्मान ऑपरेटर आईडी बिल्कुल फ्री में दिया जा रहा है इसका रजिस्ट्रेशन आप सभी कैसे करेंगे यह जानेंगे हम आज के इस पोस्ट में तो इसे ध्यानपूर्वक पढ़ें और बताए गए स्टेप को फॉलो करें

Ayushman Oprator ID Registration आयुष्मान ऑपरेटर आईडी लेने के लिए आपकी आधार कार्ड में मोबाइल नंबर का लिंक होना अनिवार्य है अगर आधार में नंबर लिंक नहीं है तो फिर आप बायोमेट्रिक के माध्यम से भी अपना पंजीकरण कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपके पास फिंगरप्रिंट डिवाइस होनी चाहिए और अगर आपकी आधार में नंबर लिंक है तो फिर फिंगरप्रिंट डिवाइस की आवश्यकता नहीं पड़ेगी

Ayushmaan Oprator ID Registration आयुष्मान ऑपरेटर आईडी रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको इसकी ऑफिशल साइट पर जाना होगा ऑफिशल साइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें  ( https://beneficiary.nha.gov.in/ )

Ayushmaan Oprator ID Registration करने के लिए ऊपर बताए गए लिंक पर क्लिक करें इसके बाद नीचे दिखाए गए चित्र के अनुसार आपके सामने पोर्टल ओपन हो जाएगा

Aayushman Operator ID Free Registration
Aayushman Operator ID Free Registration

Ayushmaan Oprator ID Registration करने के लिए आपको दो ऑप्शन दिखाई देगा पहला ऑप्शन बेनिफिशियरी दूसरा ऑप्शन ऑपरेटर का आपको ऑपरेटर वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना है फिर नीचे साइन अप का बटन दिखाई देगा उसे पर क्लिक करें

इसके बाद नीचे दिखाए गए चित्र के अनुसार आपके सामने पोर्टल ओपन हो जाएगा

PMJAY Operator ID Create | Aayushman Operator ID
PMJAY Operator ID Create | Aayushman Operator ID

Ayushmaan Oprator ID Registration करने के लिए अब यहां पर आपको अपना आधार नंबर डालें और वैलिडेट पर क्लिक करें इसके बाद आपका आधार वेरीफाइड हो जाएगा और नीचे आपको ऑप्शन दिख रहा है ई केवाईसी मोड का उसे पर क्लिक करें और अगर आपकी आधार में नंबर लिंक है तो ओटीपी को सेलेक्ट करें अगर आपकी आधार में नंबर लिंक नहीं है तो फिंगरप्रिंट का सिलेक्शन करें और इस प्रकार आप अपनी आधार को वेरीफाई करें और सबमिट पर क्लिक करें

इसके बाद आपका आधार वेरीफाइड हो जाएगा और आपके आधार कार्ड में जो भी डिटेल है वह आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा जैसा कि आप नीचे दिखाए गए चित्र में देख रहे हैं

PMJAY Operator ID Create
PMJAY Operator ID Create

 

अब यहां पर आप की आधार में जो भी डिटेल से ऑटोमेटिक कैप्चर हो चुका है आपका आधार में जो फोटो था वह फोटो आ चुका है आपका एड्रेस आ चुका है ठीक है अगर आप अपना करंट एड्रेस और आधार वाला एड्रेस से रखना चाहते हैं तो जो ऑप्शन आपको दिख रहा है स्क्रीन पर करंट एड्रेस इस सेम अस आधार ऐड्रेस उसे पर क्लिक कर दीजिए तो आपका आधार वाला एड्रेस और करंट एड्रेस Same हो जाएगा ठीक है

इसके बाद नीचे आओगे तो यहां पर आपको अपनी एक फोटो को अपलोड कर देना है फिर अपना ईमेल आईडी वेरीफाई कर लेना है आपकी ईमेल पर एक लिंक जाएगा उसे पर क्लिक करके जैसे वेरीफाई करोगी आपके सामने कांग्रेचूलेशंस मैसेज आएगा इसके बाद पुनः आप अपने डैशबोर्ड पर वापस आएंगे और मोबाइल नंबर डालकर वेरीफाई करेंगे आपके नंबर पर ओटीपी जाएगा ओटीपी आप डालकर वेरीफाई करेंगे आपका मोबाइल ओटीपी वेरीफाइड हो जाएगा इसके बाद स्क्रोल करते हुए नीचे आएंगे

अब आपके सामने नीचे दिखाई के चित्र के अनुसार ऑप्शन आएगा यहां पर आपको अपनी स्टेट के अनुसार सिलेक्शन करना है जैसे की इमेज में दिखाया गया है

Aayushman Operator ID Free Registration
Aayushman Operator ID Free Registration

इस प्रकार से आपको भी अपना ऐड रोल डिटेल फील करना है जैसे हमने फील कर लिया है आपका जो भी स्टेट होगा उसे स्टेट के हिसाब से आप भी इस इमेज में देखकर फील कर लीजिएगा और फिर आप एड बटन पर क्लिक कर दीजिए

इसके बाद नीचे दिखाए गए चित्र के अनुसार आप सभी के सामने ऑप्शन आएगा

Aayushman Operator ID
Aayushman Operator ID

इस प्रकार से आप सभी के सामने यूजर क्रेडेंशियल ऑप्शन आ जाएगा अब यहां पर आप जैसा स्क्रीन पर देख रहे हैं फोटो ठीक है वैसे ही आपको सेलेक्ट कर लेना है और अपना यूजर नेम और पासवर्ड अपने हिसाब से बना लेना है और सबमिट पर क्लिक कर देना है इसके बाद आप सभी का यूजर आईडी सफलतापूर्वक क्रिएट कर दिया जाएगा और यह आईडी लगभग 24 घंटे के अंदर अप्रूव कर दी जाएगी इसके बाद आप सभी लोगों का आयुष्मान कार्ड बन पाएंगे

ज्यादा जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए वीडियो को भी देख सकते हैं इस वीडियो में हमने लाइव आप सभी को आयुष्मान ऑपरेटर आईडी बनाकर दिखाया हुआ है

rkguptatech.in

हैलो दोस्तों👭👬👫 मेरा नाम राजन गुप्ता है || 😊 और मैं आपको इस Website में आनलाइन फार्म, रजिस्टर करना के बारे में फुल जानकारी देता हूँ.😊 🌹इसके अलावा मैं और भी Topic को कवर करता हूँ 🌹 जैसे :- App,Tech Update, Websites, CSC, Digital marketing, Adhar Card, Pancard,Ration Card, इत्यादि जानकारी आपको इस Websiteपर मिलती रहेगी 🌹

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button