CSC UpdateBanking & Aadhar UpdateLatest News

Aadhar : Center, New Registration, Uidai, Full Kit

Aadhar seva kendra

CSC आधार UIDAI की तरफ से एक नया अपडेट आया है जिसके जरिए हर CSC VLE एक नया आधार केंद्र खोल सकेगा और नए नामांकन अपडेट से लेकर हर काम एक ही आधार केंद्र पर कर सकेगा

Aadhar service available on

Service NameWorking Service
New EnrolmentYes✔
Childe Enrolment Yes✔
Biometric and eye update Yes✔
Address, Name, DOB, Gender, update/corrections Yes✔
Mobile/Email update/correctionsYes✔
Photos Add/changeYes✔
Aadhaar Enquiry ServiceYes✔
Aadhar Print/DownloadYes✔
Aadhar seva kendra

यह सारा काम आप एक ही आधार केंद्र में कर सकेंगे, इस प्रक्रिया से आवेदन करने पर आपको यह आधार केंद्र आसानी से मिल जाएगा।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join

Who can apply for this Aadhaar center?

यह आधार केंद्र पूरे भारत के csc vle के लिए उपलब्ध है। चाहे कोई भी राज्य हो, कोई भी जिला हो, कोई भी ग्राम पंचायत हो, कोई भी शहर हो, आप यहाँ आवेदन करके कमाई कर सकते हैं।

Documents required

  1. Aadhaar supervisor/operator ceritificate
  2. Aadhar LMS certificate
  3. Qualification 10/12th certificate
  4. Pan/aadhar with mobile link
  5. Police verification certificate

Aadhar seva kendra Opening Cost

आपको बस आधार सेवा केंद्र में 25000 सिक्योरिटी डिपॉजिट देने के लिए देना होगा, वह भी आपको रिफंडेबल मिलेगा, जब भी आप काम छोड़ देते हैं या कम नहीं करते हैं तो भाई आपका जो 25000 है वह आपको वापस मिल जाएगा।

आपकी और भी सरकारी सेवा में काम करना है जैसे पासपोर्ट हो गया आयुष्मान भारत हो गया जितने भी या सरकारी योजना है उसमें आप काम करना चाहते हो पैसे के लिए एक आईडी बनाकर तो उसमें भी आप काम कर सकते हैं बस उसका भी आपकी आईडी में काम करना कुछ पैसा देने के लिए पड़ेगा तो आप चाहो तो उसमें भी काम कर सकते हैं उसमें सभी सुविधा मिल जाएगी

How to work at this Aadhaar Seva Kendra

इसमें काम करने के लिए आप अपने मनपसंद घर पर या अपना निजी ऑफिस बनाकर या अपनी निजी दुकान या सेंटर खोलकर आधार सेवाएं देने का काम नहीं कर पाएंगे, इसलिए आपको किसी बैंक या किसी ऐसे व्यक्ति के साथ काम करना होगा जो आपको यह सुविधा उपलब्ध कराए, जैसा कि आप यहां देख सकते हैं।

आधार केंद्र के लिए आवेदन करते समय आपको एक ऑप्शन मिलेगा जिसको आपको चुनना है, मतलब आपको जिस बैंक के साथ मिलकर आधार केंद्र खोलना है उसे सेलेक्ट करना है या फिर जिस भी सरकारी दफ्तर के साथ मिलकर आधार केंद्र खोलना है उसे सेलेक्ट करना है और उनके साथ मिलकर आपको उस आधार केंद्र का आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा और आप वहीं से काम कर सकेंगे,

आप निजी तौर पर या पर्सनली काम नहीं कर सकेंगे, या तो आपको किसी बैंक से जुड़ना होगा या फिर किसी सरकारी दफ्तर के साथ काम करना होगा, बाकी का काम वो लोग कर देंगे जो आपको आधार केंद्र उपलब्ध कराएंगे, आपको सिर्फ ये चुनना है कि आप किसके साथ मिलकर ये काम करना चाहते हैं।

New Registration Processes

आधार केंद्र के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा। फिर एक होम पेज खुलेगा जिसमें आपके लिए बहुत सारे ऑप्शन खुलेंगे। आपको बस बाएं और दाएं स्क्रॉल करना है। आपको एक ऑप्शन दिखाया जाएगा जिसमें आधार लिखा होगा और आधार की कुछ फोटो लगी होगी।

आपके सामने एक पूछताछ का ऑप्शन आएगा, बटन पर क्लिक करें, उसके बाद हमारे केंद्र का एक फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको अपनी सारी डिटेल भरनी है, जिसमें नाम, पता, राज्य, जिला, जो भी आपकी डिटेल है, मोबाइल नंबर, जो भी वहां पूछा गया है, वह सब आपको वहां भरना है।

कुछ दिन या कुछ घंटे बाद आपसे इस कंपनी द्वारा आपके मेल आईडी या आपके मोबाइल नंबर पर संपर्क किया जाएगा और आपसे बात करने के बाद आपसे विस्तार से पूछा जाएगा कि आप आधार में क्या काम करना चाहते हैं और आपको और क्या काम करने हैं। उसके बाद आपको सब कुछ बता दिया जाएगा, आप जिस भी प्रक्रिया से काम करना चाहते हैं,

किसी भी बैंक या सरकारी कार्यालय के साथ, वह प्रक्रिया उन्हें पहले ही बता दी जाएगी। ध्यान दें दोस्तों, आपके पास जो भी दस्तावेज हैं, जो भी भौतिक दस्तावेज वे मांगेंगे,

आपको उन्हें भेजना है और अपनी आईडी और पासवर्ड बनाने के बाद, आपको उस जगह भेज दिया जाएगा जहाँ आपको काम करना है और आप वहां अच्छे से काम कर पाएंगे और अच्छी कमाई कर पाएंगे। यह आपके लिए बहुत बड़ा मौका है, इसे मत छोड़ो, वहाँ काम करो, आवेदन करो और अपना आधार सेवा केंद्र शुरू करो।

Apply

http://www.ipsindia.co.in/

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button