Latest NewsTech News
कर्जा उतरने के लिए क्या करे
कर्जा पुराने ज़माने से ही एक बोझ रहा है. ज्यादातर लोग कर्जे के बोझ में दबकर जीना भूल जाते है और हर टाइम स्ट्रेस में रहते है. आजकल बैंक से कर्जा लेकर फ्लैट या घर लेने का एक चलन सा चल पड़ा है. मेरी माने तो आपको कर्जा लेने से हमेशा बचना चाहिए. एक कच्चे घर में रहना कर्जा लेकर फ्लैट में रहने से बहुत बेहतर है. लेकिन आपने कर्जा ले ही रखा है तो ये बाते याद रखिये
सबसे पहले आप अपने खुद के उपर भरोसा रखें, कर्जे से कभी घबराए न।
अगर कर्जा ज्यादा हैं तो थोड़ा सयम रखें, 2–4 दिन में आपका कर्ज नहीं चुकने वाला।
अपनी जॉब के अतिरिक्त भी आप कमाई का कोई दूसरा साधन जरूर ढूंढे।
अपने खर्चों पर थोड़ा लगाव रखें।
महीने के शुरुवात में ही अपने खर्चों की एक लिस्ट बना ले और इसी के according आगे काम करें।
जब तक आप कर्जा नहीं चुका देते, तब तक कोई भी गैर जरुरति खर्चा न करें। खासकर रिस्तेदारों की शादियों, birthday पार्टियों, घूमने फिरने, online शॉपिंग, बीड़ी सिगरेट, शराब आदि इन सब मे खर्चा बिल्कुल न करें।
“कर्जा चुकाने के लिए कहीं और से कर्जा लेना” इस बारे में बिल्कुल भी नहीं सोचे, यह एक ऐसा जाल हैं जिसमे आप फसते चले जाओगे।
सबसे पहले वह कर्जा चुकाए जिस पर ज्यादा ब्याज लग रहा हो।
जिससे भी आपने कर्जा लिया है उसे आप कर्जा चुकाने की एक निश्चित तारीख बता दें। आज कर दूंगा, कल कर दूंगा, परसों कर दूंगा ऐसा बिल्कुल भी न बोले।
अगर आपके पास कर्जा हैं तो इसके बारे में अपने घर में किसी से छिपाए न। कर्जे के बारे में अपने माता पिता, भाई बहन, पत्नी को जरूर बता दें। मैं जनता हूं की यह काम उपर लिखे सभी कामों से ज्यादा मुश्किल हैं।
कर्जा चुकाने के लिए अपना खाना पीना न छोड़ दें, अपनी सेहत का ध्यान रखें, अपने को फिट रखें। आप फिट रहेंगे तभी काम कर पाएंगे।
अंत मे, ज्यादा न सोचें आपने कर्जा लिया है किसी का खून नहीं कर दिया। अपने उपर भरोसा रखें, आप एक दिन कर्जे से बाहर जरूर आएंगे और तब तक आपको पैसों की सही समझ भी आ चुकी होगी जो आपको आगे बहुत काम आएगी, असल मे कर्जा हमे बहुत कुछ सीखा जाता हैं।