BSNL का ‘फ्री’ ऑफर! ब्रॉडबैंड कनेक्शन के साथ मुफ्त मिल रहा ONT राउटर
कस्टमर्स को सिंगल बैंड ओएनटी राउटर और डुअल बैंड ओएनटी राउटर फ्री में ऑफर जा रहे हैं। इन राउटर्स के लिए कोई डिपॉजिट जमा करने की जरूरत नहीं है। इंस्टॉलेशन चार्ज भी नहीं लगेगा।
डिजिटल दुनिया की तरफ सभी लोग बढ़ रहे हैं ऐसे में अब सभी लोग अपने घर में ऑफिस में वाईफाई ब्रॉडबैंड कनेक्शन लगवाना चाहते हैं और वह तलाश कर रहे हैं ऐसे वाईफाई कनेक्शन की जो कि फ्री में उनके घर पर लगाकर जाए और इंस्टॉलेशन करें
आपको बता दें कि इसी चीज को देखते हुए भारत संचार निगम लिमिटेड ( BSNL) ने लोगों के लिए शानदार पेशकश की है | BSNL ग्राहकों को फ्री में ओएमटी ( ONT) राउटर्स दे रही है ग्राहक को सिंगल बैंड ओएमटी राउटर और डुएल बैंड ओएंटी राउटर फ्री में ऑफर किया जा रहा है बीएसएनल ने कहा है कि इस ओए नटी राउटर्स के लिए कोई डिपॉजिट जमा करने की जरूरत नहीं होगी इंस्टॉलेशन चार्ज भी नहीं लगेगा हालांकि इन राउटर्स को फ्री में पानी के लिए कुछ शर्तों का पालन करना होगा अगर आप बीएसएनल का फाइबर इंटरनेट कनेक्शन लेने का प्लान बना रहे हैं तो आगे की खबर ध्यानपूर्वक पढ़ें
BSNL की वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कंपनी के ₹599 ₹799 ₹999 या 14 सो ₹99 के इंटरनेट प्लान में किसी एक को कम से कम 6 महीने के लिए लेने पर ग्राहक को सिंगल बैंड ONT राउटर मुफ्त में दिया जाएगा इसका मतलब है कि जो आप प्लान लेंगे उसकी कम से कम 6 महीने की पेमेंट आपको एक साथ करनी होगी जानकारी के अनुसार कोई डिपॉजिट देने की जरूरत नहीं है ना ही कोई इंस्टॉलेशन फीस ली जाएगी
Telegram channel |
Join |
वहीं अगर बात करें डुअल बैंड ONT कनेक्शन फ्री में पाना चाहते हैं तो इसमें ग्राहक को ₹599 ₹799 1499 रुपए की अवधि वाला कोई एक प्लान कम से कम 12 महीनों के लिए यानी कि 1 साल के लिए खरीदना होगा इस प्लान में भी कोई डिपाजिट शुल्क या इंस्टॉलेशन फीस शामिल नहीं है यह भी आपको बिल्कुल फ्री में लगाया जाएगा
बात करें BSNL के 599 रुपए की पैकेज की तो इसमें ग्राहकों को 1 महीने के लिए 60 एमबीपीएस तक स्पीड के साथ 3.3 tb fup डाटा दिया जाता है वही अगर आप ₹799 वाला इंटरनेट प्लान परचेज करते हैं तो इसमें आपको 100 एमबीपीएस की स्पीड और 3 पॉइंट 3 टीवी डाटा हर महीने मिलता रहेगा बीएसएनल के 999 रुपए वाले प्लान में जिसे फाइबर प्रीमियम 999 भी कहा जाता है यूजर्स को 150 एमबीपीएस की स्पीड के साथ 2tb मिलता है
वहीं अगर हम बात करें कंपनी की 14 सो ₹99 वाले प्लान की तो इसमें 200 एमबीपीएस की स्पीड के साथ 3.3TB डाटा और अनलिमिटेड लैंडलाइन कॉल की पेशकश की जाती है इस प्लान को भारत फाइबर अल्ट्रा पैकेज के नाम से भी जाना जाता है ध्यान रहे प्लांट की इन कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं है और इसके साथ ही 999 और 1499 वाले प्लान के साथ Disney+ hotstar की प्रीमियम मेंबरशिप भी दी जाती है
बीएसएनल का फ्री ब्रॉडबैंड कनेक्शन लगवाने के लिए किस प्रकार से आपको रजिस्ट्रेशन करना है उसका वीडियो मैंने नीचे दिया हुआ है कृपया उस पर क्लिक करके वीडियो को देख कर अपना रजिस्ट्रेशन कंप्लीट कर ले रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया ऑनलाइन चालू है
Like this:
Like Loading...
Related
हैलो दोस्तों👭👬👫 मेरा नाम राजन गुप्ता है || 😊
और मैं आपको इस Website में आनलाइन फार्म, रजिस्टर करना के बारे में फुल जानकारी देता हूँ.😊
🌹इसके अलावा मैं और भी Topic को कवर करता हूँ 🌹
जैसे :- App,Tech Update, Websites, CSC, Digital marketing, Adhar Card, Pancard,Ration Card, इत्यादि जानकारी आपको इस Websiteपर मिलती रहेगी 🌹
Back to top button