Latest NewsSarkari Yojana

पासपोर्ट कैसे बनाएं ऑनलाइन | How to Apply for Passport in Hindi

पासपोर्ट कैसे बनाएं ऑनलाइन | How to Apply for Passport in Hindi


नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे इस आर्टिकल में। हम आपको आज इस आर्टिकल में ऑनलाइन किस तरह से पासपोर्ट के लिए आवेदन किया जाता है इस बात की जानकारी इस आर्टिकल में हम आपको देंगे।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join
कृपया ध्यान पूर्वक शुरू से लेकर अंत तक हमारे आर्टिकल को पढ़ें और बताए अनुसार फॉलो करके आप स्वयं ऑनलाइन पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं।


passport





पासपोर्ट क्या है ?  – पासपोर्ट शिक्षा तीर्थाटन पर्यटन व्यापार चिकित्सा एवं अपने पारिवारिक सदस्यों से मिलने के उद्देश्य विदेश आने जाने वाले लोगों के लिए यात्रा के दौरान एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है पिछले कुछ वर्षों में बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था एवं भूमंडलीकरण के प्रसार की वजह से पासपोर्ट एवं संबंधित सेवाओं की मांग में वृद्धि हुई है सेवाओं की इस बढ़ती मांग की पूर्ति के लिए विदेश मंत्रालय ने मई 2010 में पासपोर्ट सेवा परियोजना की शुरुआत की पासपोर्ट सेवा की मदद से पासपोर्ट और संबंधित सेवाओं को प्राप्त करने की प्रक्रिया आसान हो गई है और इन प्रक्रियाओं में पारदर्शिता आई है इस परियोजना के तहत पासपोर्ट से संबंधित सरकारी अधिकारियों आवेदकों के विवरण के सत्यापन के लिए राज्य पुलिस एवं पासपोर्ट की प्रदाय ज के लिए
भारतीय डाक को एक नेटवर्क के अंतर्गत एक साथ जोड़ा गया ताकि देश भर में पासपोर्ट जारी करने के लिए इनके बीच एक संबंध स्थापित किया जा सके।

पासपोर्ट क्यों जरूरी है? – 
भारत से बाहर जाने वाले या जाने की इच्छा रखने वाले सभी भारतीय नागरिकों को एक वैध पासपोर्ट या यात्रा संबंधी दस्तावेज की आवश्यकता होती है पासपोर्ट अधिनियम 1967 के अंतर्गत भारत सरकार विभिन्न प्रकार के पासपोर्ट या यात्रा संबंधी प्रलेख जैसे सामान्य पासपोर्ट राज नई पासपोर्ट सरकारी पासपोर्ट आपातकालीन प्रमाण पत्र एवं पहचान प्रमाण पत्र के उद्देश्य जारी कर सकती है।

भारत में पासपोर्ट के प्रकार – भारत में तीन प्रकार के पासपोर्ट बनाए जाते हैं तीनों के बारे में आपको नीचे जानकारी दी गई है- 
1.Diplomatic Passport – सबसे पहले आता डिप्लोमेटिक पासपोर्ट इस पासपोर्ट को राजनयिक पासपोर्ट कहां जाता है पासपोर्ट का रंग मैरून होता है या पासपोर्ट मुख्य रूप से उन व्यक्तियों के लिए जारी किया जाता है जो राष्ट्रीय सरकार राजनयिकों आधिकारिक न्यायपालिका वैधानिक अधिकारियों सार्वजनिक कोरियर और विशेष रूप से स्वीकृत किसी अन्य व्यक्ति के नॉमिनेटेड सदस्य हैं।

2. Ordinary Passport – इस पासपोर्ट को साधारण पासपोर्ट कहा जाता है ऑर्डिनरी पासपोर्ट में 36 या 7 पेज होते हैं पासपोर्ट का कवर का रंग नीला कलर का होता है एक भारतीय नागरिक पासपोर्ट का प्रयोग सामान्य छुट्टी या बिजनेस ट्रिप के लिए कर सकता है या पासपोर्ट जारी करने की तिथि से लेकर अगले 10 साल के लिए वैध होता है और इसे अगले 10 वर्षों के लिए नवीनीकृत किया जा सकता है।
3. Government Passport– इस पासपोर्ट को आधिकारिक पासपोर्ट कहा जाता है इसके कवर का रंग सिलेटी होता है इसका उपयोग वही व्यक्ति कर सकता है जो नॉमिनेटेड गैर राजपत्रित सरकारी कर्मचारियों या किसी अन्य व्यक्ति को विशेष रूप से सरकारी कार्य के लिए विदेश में नियुक्त सरकार द्वारा स्वीकृत किया जाता है।

पासपोर्ट बनवाने के लिए आपको निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता होगी– 
● पैन कार्ड 
● आधार कार्ड 
● वोटर आईडी 
● दसवीं की मार्कशीट 
● जन्म प्रमाण पत्र
● बिजली का बिल
●  पानी का बिल 
● मोबाइल नंबर 
● राशन कार्ड 
● पासपोर्ट साइज का फोटो 
● बैंक पासबुक विवरण

पासपोर्ट बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें-  
पासपोर्ट बनाने के लिए आपको ऑनलाइन सेवा पासपोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
जिसका होमपेज कुछ इस तरह से खुलेगा



■ वेबसाइट पर आपको होम पेज पर न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन दिखेगा जिस पर आपको क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन करना है।




■ घर पर क्लिक करने के बाद आपके सामने पंजीकरण फार्म खुल जाएगा जिस पर आपको सारी जानकारी भरकर के अपना पंजीकरण पूरा कर लें




■ अब आपको पते के अनुसार पासपोर्ट ऑफिस का चयन करना होगा।
■ अब यदि आप अपनी ईमेल आईडी को अपना यूजर आईडी बनाना चाहते हैं तो हां के बटन पर क्लिक कर दें और अपनी उपलब्धता की जांच कर ले कि आपकी इस आईडी से यूजर आईडी उपलब्ध है या नहीं यदि योजना उपलब्ध है तो ठीक है परंतु यदि यूजरनेम उपलब्ध नहीं होने पर अपने यूजरनेम को बदल कर फिर से उपलब्धता की जांच करें।
■ पासवर्ड बनाए और पासवर्ड की पुष्टि करने के लिए दोबारा बनाए हुए पासवर्ड को डाल दें पासवर्ड किस प्रकार बनाना है यह है पासवर्ड के बनाने के नियम ख्वाब देख सकते हैं।





■ हिन्ट प्रश्न में किसी एक ऑप्शन का चयन करें और अपनी सुविधा के अनुसार उसका जवाब ज्वाइन कर ले ध्यान रहे जवाब छोटा हो जैसे जन्म स्थान शहर का नाम आप उपयोग कर सकते हैं।
■ आप को कैप्चर भरने के बा बाद रजिस्टर के बटन पर क्लिक करना है।
■ रजिस्टर के बटन पर क्लिक करने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
■ इसके बाद आपके मेल पर एक मेल वेरीफाई करने को आएगा जिसे आप को वेरीफाई करना है।


पासपोर्ट के लिए अप्लाई कैसे करें- 


  • सबसे पहले अधिकारी वेबसाइट पर जाएं। वेबसाइट पर होम पेज पर आपको एक्जिस्टिंग यूजर पर जाना है।
  •  ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा इस पर आपको यूजर आईडी और पासवर्ड का प्रयोग करके लॉगइन करना है यहां पर उपयोग किया जाने वाला यूजर आईडी वही यूजर आईडी जो आपने रजिस्ट्रेशन के समय उपयोग किया था या बनाया था और  पासवर्ड यहां पर डालना है जो आपने रजिस्ट्रेशन करते समय बनाया था।
  •   लोगिन करने के बाद आपकों apply for fresh Passport पर क्लिक करना होगा।
  • अब यहां पर आपको दो विकल्प दिखाई देंगे एक विकल्प जिससे आप सॉफ्ट कॉपी को डाउनलोड कर सकते हैं और दूसरे ऑप्शन के द्वारा आप ऑनलाइन एप्लीकेशन अप्लाई कर सकते हैं।
  • यदि आप पहले वाले ऑप्शन को चुनते हैं तो आपको फॉर्म को डाउनलोड करके प्रिंट करना होगा और या ऑफलाइन प्रक्रिया हो जाएगी इसलिए आपको दूसरे वाले विकल्प का चयन करना होगा ताकि आप ऑनलाइन पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकें।
  •  इसे क्लिक करने के बाद आपको आपके स्टेट और आपके जिले को चुनने का विकल्प आ जाएगा उसके बाद Next ऑप्शन को चुनकर कीजिए आगे बढ़े।
  •  इस ऑप्शन पर क्लिक करके आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन हो जाएगा जिस पर आपको फ्रेश न्यू पासपोर्ट के लिए चुनना है
  • टाइप ऑफ एप्लीकेशन के अवसर पर आपको नॉर्मल के विकल्प को चुनना है यदि आपको अर्जेंट में पासपोर्ट चाहिए तो तत्काल के ऑप्शन पर क्लिक करें तत्काल के लिए आपको ज्यादा फीस का भुगतान करना होगा।
  •  इसके बाद आपको बुकलेट के ऑप्शन में पृष्ठ संख्या को चुनना होगा।
  • अब नेक्स्ट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • नेक्स्ट की बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एप्लीकेशन डिटेल का फॉर्म खुल जाएगा इस बार मैं आपको पूछी गई सारी जानकारियों को भरना है और सेव माय डिटेल के ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद नेट के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  •  इस ऑप्शन में क्लिक करने के बाद आपके सामने फैमिली डिटेल का फार्म खुलेगा ।
  •  फॉर्म में सारी डिटेल भरने के बाद आपको सेव माय डिटेल ऑप्शन पर क्लिक करना है
  •  नेक्स्ट के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके आपके वर्तमान पता का फार्म खुल जाएगा इस पर आपको अपने वर्तमान पत्र की जानकारी भरकर सेव करना है।
  •  नेक्स्ट बटन पर क्लिक करने के बाद आपके नाम मोबाइल ईमेल आईडी की जानकारी दर्ज करना है और सेव करना है।
  •  सभी डिटेल को भरने के बाद सेब में डिटेल के ऑप्शन पर क्लिक करना है और नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करके आगे पेज पर जाना है।
  • 17. इसके बाद स्क्रीन में प्रीवियस पासपोर्ट का फॉर्म ओपन हो जाएगा आपको इस फोन में पहले वाले ऑप्शन के विकल्प में No को सिलेक्ट करना है।
  •  यदि आपने पहले पासपोर्ट के लिए अप्लाई किया हो और आपको ना मिला हो तब दूसरा ऑप्शन में आपको Yes क्लिक करना है ।
  •  अब आपके सामने एक other details का फॉर्म ओपन हो जाएगा जिसमें आपको हां या ना में जवाब देना है।
  • अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा जो पासपोर्ट प्रीव्यू फॉर्म होगा इस पर आपको आपकी फोटो और सिग्नेचर अपलोड करने होंगे।
  • अब आपके सामने सेल्फ डिक्लेरेशन का फॉर्म खुल जाएगा place date , I agree के ऑप्शन पर   टिक करना होगा।
  •  इसके बाद आपको एसएमएस सर्विस एक्टिवेट करना है तो yes अन्यथा नहीं No पर क्लिक करें।
  •  प्रीव्यू एप्लीकेशन पर क्लिक करके आप अपने आवेदन की डिटेल को चेक कर सकते हैं और उसका प्रिंट ले सकते हैं।
  •  इसके बाद थर्ड पार्टी के ऑप्शन पर क्लिक करके 9 को सिलेक्ट करना है।
  •  इसके बाद से माय डिटेल के ऑप्शन पर क्लिक करके फार्म को सबमिट करना है।
  •  इसके बाद पे एंड अपॉइंटमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  •  इसके बाद आपके सामने choose payment mode का ऑप्शन खुल जाएगा ।
  •  ऑनलाइन पेमेंट के ऑप्शन पर टिक करके next ऑप्शन पर क्लिक करें।
  •  इसके बाद schedule appointment का फॉर्म ओपन हो जाएगा आपको view the appointment के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • कैप्चा कोड भरकर नेक्स्ट की ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद पे एंड बुक अपॉइंटमेंट का फॉर्म खुल जाएगा आपको पे एंड बुक अपॉइंटमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको भुगतान संबंधी जानकारी भरना है।
  • अब आपको e Form डाउनलोड करना होगा के लिए पासपोर्ट सेवा की अधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा।
  • पासपोर्ट सेवा की अधिकारी वेबसाइट पर आने के बाद होम पेज पर आपकों Form and Affidavit का ऑप्शन दिखाई देगा। आप्सन पर क्लिक करें ।
  •  ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने बहुत सारे फॉर्म को डाउनलोड करने की लिंक खुल कर सामने आ जाएगी।
  •  इस पर आपको e Form डाउनलोड  करने के लिस्ट पर क्लिक करना होगा।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने चार अलग-अलग फार्म को डाउनलोड करने का लिंक खुल जाएगा। उनके सामने दिए गए click here  के लिंक पर क्लिक करें।
–  Fresh or re- issue 
– police clearance certificate 
  – identity certificate e-Form
  – surrender certificate E form

  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपका फार्म पीडीएफ के रूप में डाउनलोड हो जाएगा।
  •  इस तरह से आपकी पासपोर्ट सेवा e Form डाउनलोड करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
इस प्रकार से ऑनलाइन प्रक्रिया के द्वारा आप अपने पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं इस छोटी सी पोस्ट में हमने आपको ऑनलाइन आवेदन पासपोर्ट के लिए किस तरह किया जाता है इसे समझाने का एक छोटा सा प्रयास किया है हमारी इस मेहनत को आप जरूर प्यार दे और इसे दूसरों के साथ भी जरूर साझा करें हमारी इस पोस्ट को अंत तक पढ़ने के लिए धन्यवाद।




rkguptatech.in

हैलो दोस्तों👭👬👫 मेरा नाम राजन गुप्ता है || 😊 और मैं आपको इस Website में आनलाइन फार्म, रजिस्टर करना के बारे में फुल जानकारी देता हूँ.😊 🌹इसके अलावा मैं और भी Topic को कवर करता हूँ 🌹 जैसे :- App,Tech Update, Websites, CSC, Digital marketing, Adhar Card, Pancard,Ration Card, इत्यादि जानकारी आपको इस Websiteपर मिलती रहेगी 🌹

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button