Latest News

10 फसल बीमा न करने की स्थिति में आप की सीएससी आईडी बंद की जा सकती है

 10 फसल बीमा न करने की स्थिति में आप की सीएससी आईडी बंद की जा सकती है

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join
अपनी सीएससी आईडी को बंद होने से कैसे बचाएं

हेलो दोस्तों नमस्कार मेरा नाम है राजन गुप्ता और आज हम जानेंगे कि हम अपनी सीएससी आईडी से फसल बीमा कैसे कर कर अपनी सीएससी आईडी को बचा सकते हैं

हमें जो मैसेज डीएम की तरफ से आ रही हैं वह इस प्रकार है

प्रिय VLE

अपार हर्ष के साथ सूचित किया जाता है कि सी०एस०सी० द्‍वारा दिनांकः 25 दिसम्‍बर 2020 को  किसान दिवस के रुप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर आप अपने केन्‍द्रों को सुसज्‍जित कर अपने गांव के एवं आस–पास के किसानों की गोष्‍ठी करते हुये उन्‍हें सी०एस०सी० पर किसानों के हितार्थ मिलने वाली सेवाओं  के प्रति जागरुक करते हुये अधिक से अधिक किसानों का पंजीकरण कर उन्‍हें उनकी फसलों तथा उनके भविष्‍य को सुरक्षित करने का हितकार्य करें। दिनांकः 21 दिसम्‍बर 2020 से दिनांकः 25 दिसम्‍बर 2020 तक प्रत्‍येक VLE भाई को कम से कम 10 किसानों का फसल बीमा करना अनिवार्य  है जिससे उन्‍हें किसी अनहोनी की दशा में फसल बीमा का लाभ दिलाया जा सके।               

फसल बीमा योजना का वीडीओ नीचे दिया गया है।  किसी भी समस्‍या की स्‍थिति में अपने जिला प्रबंधक या जिला समन्‍वयक से सम्‍पर्क करें।  

https://youtu.be/jlJf-29PSFo

 कृपया धयान दे।           

10 फसल बिमा ना करने की इस्थिति में आपकी CSC id बंद की जा सकती है .  

TEAM CSC-SPV


फसल बीमा करने का कंपलीट प्रोसेस 

1. सबसे पहले दोस्तों आपको अपने डिजिटल सेवा पोर्टल को ओपन कर लेना है

2. उसके बाद जैसे ही आप सर्च करते हैं आपके सामने प्रधानमंत्री फसल बीमा का लिंग सामने ओपन होता है आपको सिंपली उस पर क्लिक कर देना है

3. आप जैसे ही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पर क्लिक करते हैं आपके सामने उसकी ऑफिशल साइट ओपन हो जाती है जहां पर आपको सीएससी कनेक्ट का ऑप्शन मिल जाता है आपको सिंपली उस पर क्लिक कर देना है

4. अब आपके सामने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का 10 बोर्ड ओपन हो जाता है वहीं पर ही सामने आपको तीन ऑप्शन मिल जाते हैं होम एप्लीकेशन और तीसरा ऑप्शन भी मिल जाता है आपको एप्लीकेशन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद आपके सामने फॉर्म फुल किया जाता है जहां से आप अपने हिसाब से पूरी जानकारी देकर फसल बीमा कर सकते हैं अधिक जानकारी के लिए आप हमारे चैनल पर विजिट कर सकते हैं चैनल नेम आर के गुप्ता टेक

https://youtu.be/U5Gms6jGZ9M

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद…

rkguptatech.in

हैलो दोस्तों👭👬👫 मेरा नाम राजन गुप्ता है || 😊 और मैं आपको इस Website में आनलाइन फार्म, रजिस्टर करना के बारे में फुल जानकारी देता हूँ.😊 🌹इसके अलावा मैं और भी Topic को कवर करता हूँ 🌹 जैसे :- App,Tech Update, Websites, CSC, Digital marketing, Adhar Card, Pancard,Ration Card, इत्यादि जानकारी आपको इस Websiteपर मिलती रहेगी 🌹

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button