Latest NewsTech News

कौन सा इंटरनेट ब्राउज़र यूज़ करें

एक समय था जब इंटरनेट एकस्प्लोरर के अलावा कोई अन्य ब्राउजर का नाम कोई जानता तक नहीं था। जब इंटरनेट सर्फिंग करनी होती थी तो कर्सर सीधा इंटरनेट एकस्प्लोरर के आईकन पर जाकर रुकता था।


समय बदला और कई तरह के वेब ब्राउजर बनाने वाली कम्पनियों ने अपने ब्राउजर लाउंच किये। फिलहाल जो सबसे ज्यादा पापूलर वेब ब्राउजर हैं उनमें मोजिला फायफोक्स, ओपेरा, गूगल क्रोम ब्राउजर, माइक्रोसोफ्ट ऐज, इंटरनेट एक्सप्लोरर आदि हैं।

यदि मेरी राय जानो तो फायफोक्स firefox browser सबसे बेस्ट है। बेस्ट क्यों है वो मैं आपको बताता हूं। इसके सबसे बेस्ट होने के कई कारण हैं।

1.फायरफाक्स ब्राउजर अन्य वेब ब्राउजर की तुलना में तेज है। ये अन्य कम्पीटीटर ब्राउजर से कम रेम का प्रयोग करता है जिससे आपका ब्राउजर कम्प्यूटर तेज काम करता है।

2.इस वेब ब्राउजर में आपकी प्राइ्रवेसी का खास ध्यान रखा गया है। आपकी द्वारा की जाने वाली सर्फिंग को सुरक्षित बनाने के लिये मोजिला फायफोक्स समय समय पर अपने ब्राउजर का सिक्योरिटी अपडेट लाता रहता है जिससे आप किसी हैकर के चंगुल में न फंस सकें या कोई आपके द्वारा की जाने वाली ऐक्टीविटी पर नजर न रख सके।

3.इसकी एक और खास बात यह है कि यह एक फुल्ली ओपन सोर्स ब्राउजर है जिसको बनाने वाली कोई एक स्पेसिफिक कंपनी न होकर वालेंटियर (जो साफ्टवेयर कोडिंग में रुचि रखते हैं और ओपन सोर्स साफ्टवेयर डेवलेपमेंट में मदद करते है) द्वारा इसको बनाया, अपडेट किया जाता है।

4.आप फायफाक्स ब्राउजर को अपने मन मुताबिक कस्टमाइज कर सकते हैं। आपको जो भी फीचर चाहिए उसका एक्सटेंशन डाउनलोड कर लीजिये और आपका काम हो गया।

जैसे मान लीजिये आपको अपने ब्राउजर पर हिन्दी टाइप करने का फीचर चाहिऐ तो इसके लिए आप टूल्स मेनू में जाकर ऐड-आन डाउनलोड कर सकते हैं। ये बस एक उदाहरण है, आपको ऐडआन में बहुत से एक्स्ट्रा फीचर देखने को मिल जाते हैं।

इसके बाद दूसरा सबसे अच्छा ब्राउज़र है क्रोम ब्राउज़र Chrome Browser. ये गूगल का अपना ब्राउज़र है और सबसे ज्यादा यूज़ किया जाता है. अगर आप विंडोज 10 यूज़ करते है तो microsoft edge भी काफी फ़ास्ट ब्राउज़र है

इसके अलावा Tor Browser सबसे सेफ ब्राउज़र है. अगर अपनी लोकेशन बताये बिना इन्टरनेट एक्सेस करना है या डार्क वेब को एक्सेस करना है तो टोर ब्राउज़र यूज़ किया जाता है.

rkguptatech.in

हैलो दोस्तों👭👬👫 मेरा नाम राजन गुप्ता है || 😊 और मैं आपको इस Website में आनलाइन फार्म, रजिस्टर करना के बारे में फुल जानकारी देता हूँ.😊 🌹इसके अलावा मैं और भी Topic को कवर करता हूँ 🌹 जैसे :- App,Tech Update, Websites, CSC, Digital marketing, Adhar Card, Pancard,Ration Card, इत्यादि जानकारी आपको इस Websiteपर मिलती रहेगी 🌹

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button