आधार कार्ड से पैन कार्ड को लिंक करना सरकार ने अनिवार्य कर दिया है क्योंकि यदि आपका आधार कार्ड से लिंक नहीं है तो आप इनकम टैक्स रिटर्न नहीं भर पाएंगे साथ ही यदि आपको बैंक से ₹50000 या उससे अधिक की राशि निकालना हो तो आप नहीं निकाल पाएंगे जब तक कि आपका आधार और पैन लिंक ना हो
नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे इस आर्टिकल में आज हम बात करेंगे आधार कार्ड से पैन कार्ड को कैसे लिंक करें और यह क्यों जरूरी है और किस-किस माध्यम से हम आधार और पैन को लिंक कर सकते हैं सरकार ने क्या नियम लागू किए हैं और किस तरह का जुर्माना यदि लिंक नहीं किए जाएंगे तो देना होगा इन सब बातों को जानने के लिए आप हमारे इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ें और असुविधा से बचें। सरकार द्वारा आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक की अंतिम तिथि 30 जून 2023 रखी गई है उसके बाद वे सभी पैन कार्ड निष्क्रिय कर दिए जाएंगे जो आधार कार्ड से लिंक नहीं है।
पैन कार्ड आधार कार्ड को जोड़ना बहुत ही आसान है सरकार ने ऐसा करने के लिए बहुत ही आसान तरीके उपलब्ध कराए हैं जिसके बारे में हम आपको आज हम बताएंगे।
ई फाइलिंग की वेबसाइट पर जाकर आधार और पैन को लिंक करें
आप नीचे दिए गए जानकारी को फॉलो करके अपने आधार और पैन को लिंक कर सकते हैं
2. 20:00 पर दिखाई दे रहे क्योंकि लिंक्स के ऑप्शन पर आपको लिंक आधार का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करना होगा।
3 . लिंक आधार के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक दूसरा पेज खुलेगा जिस पर आपको पैन कार्ड और आधार कार्ड की जानकारी डालना है यानी कि आपको पैन कार्ड नंबर और आधार नंबर डालकर के Next के बटन पर क्लिक करना है।
4. अपने आधार कार्ड के अनुसार नाम दर्ज करें।
5. यदि आपके अलार्म कार्ड में केवल जन्मतिथि का उल्लेख है तो बॉक्स पर सही का चिन्ह लगाना होगा।
6. वेरीफाई करने के बाद इमेज में देखे हुए कैप्चा कोड को दर्ज करें।
7. Link Adhar बटन पर क्लिक करें।
8. आपको एक पॉपअप मैसेज दिखाई देगा जिसमें लिखा हुआ आपका आधार पैन से लिंक सफलतापूर्वक हो जाएगा।
SMS भेजकर आधार को पेन से लिंक करें-
आप अपने मोबाइल से SMS भेज कर भी आधार को पैन से लिंक कर सकते हैं जिसका प्रोसेस इस प्रकार है –
1. आपको एक फोरमेट में मैसेज लिखना होगा।
2. UIDPAN< आधार नम्बर ><पेन नम्बर >
3. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 567678 या 56161 पर यह SMS भेजें ।
4. यदि आपका आधार नम्बर है 123456789102 एवं आपका पेन नम्बर है ABCDEFG12H है तो आपको मैसेज में टाइप करना होगा UIDPAN 123456789102 ABCDEFG12H
और इसे 567678 या 56161 पर SMS करना है ।
पैन आधार लिंक नहीं होने से यह होंगे नुकसान
अगर आपने सरकार द्वारा तय की गई अंतिम तिथि से पहले पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं कराए तो आपको यह नुकसान उठाने पड़ सकते हैं
● आप इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल नहीं कर पाएंगे।
● आपका आपका पैन कार्ड रद्द किया जा सकता है।
● ज्यादा मूल्य के वित्तीय लेनदेन आप नहीं कर पाएंगे।
● टैक्स रिफंड की प्रक्रिया में समय लग सकता है।
आधार से पैन लिंक के लाभ क्या है?
आधार से पैन लिंक होने पर निम्नलिखित लाभ हमें होंगे
● सरकार द्वारा पैन कार्ड को आधार से जोड़ना अनिवार्य किया गया है ताकि धोखाधड़ी से बचा जा सके।
● यदि ज्यादा लोग टैक्स भरेंगे तो सरकार को ज्यादा पैसा बचेगा जिससे आमजन लोगों के लिए खेतों में सरकार द्वारा ज्यादा से ज्यादा योजनाएं चला पाएंगे।
● ऐसे बहुत से लोग होते हैं जो 1 से अधिक पैन कार्ड बनवाते हैं जो अपनी आय छुपाना चाहते हैं जब पेन और आधार लिंक हो जाएगा तो वे भी अपनी आय को नहीं छुपा पाएंगे और टैक्स भी भरेंगे ।
● आधार कार्ड से पैन लिंक होने से सरकार के पास सभी के खातों की जानकारी रहेगी जिससे कि टैक्स चोरी को रोकने में आसानी होगी।
पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है या नहीं कैसे जाने?
यदि आपको जानना है कि आपका पैन कार्ड आधार से लिंक है या नहीं तो आपको निम्न चरणों का पालन करना होगा-
● इसके बाद Quick Links वाले अनुभाग पर जाना होगा।
● यहां आपको आधार लिंक स्थिति पर क्लिक करना होगा।
● क्लिक करने के बाद आपके सामने इस प्रकार पेज खुल जाएगा जिस पर आपको पेननम्बर एवं आधार नम्बर डालकर View Link Adhar Status पर क्लिक करना है।
● क्लिक करते ही आपके सामने पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है या नहीं संबंधित जानकारी आ जाएगी।
दोस्तों हमने इस पोस्ट के माध्यम से आधार कार्ड पैन कार्ड किस तरह लिंक किया जाता है आपको बताने की कोशिश की है पोस्ट पढ़ कर के आप समझ गए होंगे कि किस तरह से आधार कार्ड और पैन कार्ड को लिंक करना है जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट बॉक्स में जरूर लिख करके बताएं और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें धन्यवाद
Like this:
Like Loading...
Related
हैलो दोस्तों👭👬👫 मेरा नाम राजन गुप्ता है || 😊
और मैं आपको इस Website में आनलाइन फार्म, रजिस्टर करना के बारे में फुल जानकारी देता हूँ.😊
🌹इसके अलावा मैं और भी Topic को कवर करता हूँ 🌹
जैसे :- App,Tech Update, Websites, CSC, Digital marketing, Adhar Card, Pancard,Ration Card, इत्यादि जानकारी आपको इस Websiteपर मिलती रहेगी 🌹
Back to top button