Latest News
डेबिट कार्ड के दो पीछे जिन्हें 99% लोग नहीं जानते
Debit Card के दो फीचर्स ऐसे हैं, जिनके बारे में साधारणतया लोग नहीं जानते. ऐसा इसलिये भी, क्योंकि सारे नहीं कोई कोई बैंक ही, किसी खास श्रेणी के डेबिट कार्डों पर ही ऐसी सुविधाएं देते हैं:-
1. रिवॉर्ड पॉईंट्स : हर ₹100/- के खर्च डेबिट कार्ड से करने पर, (क्रेडिट कार्ड की ही तरह) एक या दो रिवॉर्ड पॉईंट मिलते हैं, जिनके इकट्ठे होने पर आप, सिनेमा टिकट, कैश वाऊचर, या किसी उपहार आदि के ऐवज में “रीडीम” कर सकते हैं.
2.एयरपोर्ट लाऊंज का इस्तेमाल : हर तिमाही में एक (या अधिक बार) बार आप किसी भी अंतर्रष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मास्टरकार्ड या वीज़ा लाऊंज में जाकर वहां की सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं. इसके लिये आपको या तो शून्य रुपये का मॉक ट्रांसॅक्शन या मात्र दो रुपये का टोकन भुगतान करना पड़ता है. अगर बिना कार्ड के कोई साधारण यात्री वहां लाऊंज इस्तेमाल करने जाए, तो उसे ₹750 से ₹1000/- तक भी लग जाते हैं. यह एक अच्छी सुविधा है.
इसीलिये, अपना खाता खुलवाने और डेबिट कार्ड लेते समय संबद्ध बैंक अधिकारी से अपने कार्ड पर मिलनेवाली ऐसी सारी सुविधाओं के बारे में ठीक से पूछ कर जान लें. अक्सर, वे लोग अपने आप इन चीज़ों को नहीं बताते हैं. या फिर आप अपने कार्ड का नाम डालकर ऑनलाइन बैंक की वेबसाइट से भी अपने कार्ड के बेनेफिट्स जान सकते है